उज्जैन में जलसंकट, नगर निगम का विशेष सम्मेलन बुलाने की मांग महापौर के आदेशों की नही होती है सुनवाई पंप हाउस हो रहा फैल, कई जगह जलप्रदाय नहीं कर पा रहे, पानी की संकट गहराता जा रहा

इरफान अंसारी उज्जैन

उज्जैन में जलसंकट, नगर निगम का विशेष सम्मेलन बुलाने की मांग महापौर के आदेशों की नही होती है सुनवाई पंप हाउस हो रहा फैल, कई जगह जलप्रदाय नहीं कर पा रहे, पानी की संकट गहराता जा रहा

उज्जैन। उज्जैन में व्याप्त जल संकट को लेकर निगम का विशेष सम्मेलन बुलाने की मांग नेता प्रतिपक्ष रवि राय ने नगर निगम अध्यक्ष को पत्र लिखकर की है।

नेता प्रतिपक्ष रवि राय ने कहा कि विगत दिवस निगम आयुक्त को उज्जैनवासियों को शुध्द जल, हर दिन जल देने की मांग की थी। लेकिन नगर निगम के भाजपा बोर्ड की लापरवाही का खामियाजा उज्जैन की जनता भुगत रही है और शहर में लगातार पानी की संकट गहराता जा रहा है। पानी की टंकियां भरा नहीं पा रही है, गंभीर के प्लांट खराब हो रहा है, प्लांट की मोटरों के बेरिंग टूट गए, एक ही पंप से काम चल रहा तो शहर की पानी की टंकियां नहीं भरा पा रहीं। 2 अप्रैल को भी पानी की सप्लाई कई जगह नहीं हो पाई, वार्ड 12 के लोगों ने बर्तन फोड़े तब कहीं जाकर शाम को उज्जैन उत्तर के कुछ क्षेत्रों में पानी की सप्लाय की। आज भी पंप हाउस फैल हो गया है, जिसके कारण आज भी सप्लाय प्रभावित होने का अंदेशा है।

रवि राय ने निगम अध्यक्ष के नाम पत्र में कहा कि शहर के लगभग सभी क्षेत्रों में जलप्रदाय व्यवस्था प्रभावित है। शहर में एक दिन छोड़कर जलप्रदाय किया जा रहा है। यह निर्णय निगम परिषद् में होना था क्योंकि यह नीति गत निर्णय की श्रेणी में आता है परन्तु बिना किसी चर्चा के एक दिन छोड़कर जलप्रदाय का निर्णय नगर के नागरिकों पर थोंप दिया है। किसी भी पार्षद एवं अन्य जनप्रतिनिधि से नहीं पूछा गया। निगम आयुक्त को भी जल समस्या के निराकरण हेतु ज्ञापन दिया गया परन्तु किसी भी समस्या का हल नहीं किया। अधिकारी शहर की जल समस्या को लेकर गंभीर नहीं है और कोई भी वैकल्पिक व्यवस्था करने हेतु योजना बनाई गई। रवि राय ने कहा कि पार्षदगण इस गंभीर जलसंकट पर चर्चा करना चाहते हैं। इस हेतु शीघ्र ही नगर निगम का विशेष सम्मेलन बुलाया जावे। जल समस्या पर विस्तृत चर्चा हो जिसमें अधिकारियों की जवाबदेही तय की जा सके।  गभीर ट्रीटमेंट प्लांट का एक पंप सुबह 5:00 बजे वापस बंद हुआ उसके बेरिंग टूट गए  रिपेयर करते हुए कर्मचारी  गंभीर ट्रीटमेंट प्लांट पर दो पंप कार्यरत थे उसमें से एक पम्प खराब हुआ अब एक पंप से ही सप्लाई हो रही है जब तक की दूसरा पंप ठीक नहीं हो जावे

 गऊ घाट पर भी 70% पंप खराब पड़े

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!