उज्जैन थाना कोतवाली ने सात लाख पचास हजार रूपये) की चोरी के 24 घंटे में किया खुलासा, घटना में शामिल आरोपीया व सहआरोपी को किया गिरफ्तार ।
* सीसीटीवी फुटेज से हुआ चोरी का खुलासा, थाना कोतवाली पुलिस ने 7.50000 लाख रुपये किए आरोपीयो से जप्त ।
घटना का संक्षिप्त विवरण
प्रवीण कुमार पिता त्रिलोकचन्द्र जैन नियासी 110 नजरअली मार्ग, कोतवाली रोड, उज्जैन, ने थाना कोतवाली पर होकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि ये विदेशी मुद्रा विनिमय कार्यालय फोरमेक्स फोरेक्स इंडिया प्रा. लि. (लाइसेंस नंबर: BHO-FFMC-0127-2023) का संचालन अपने निवास स्थान से करते हैं। उनके कार्यालय में खेरुन निशा नामक युवती विगत दो माह से एकाउंट सेक्शन का कार्य देख रही थी तथा पूरे कार्यालय के संचालन में सहयोग कर रही थी। दिनांक 26.04.2025 को, लगभग शाम 6 बजे, विजली चले जाने पर खैरुनिशा ने फरियादी से पूछा कि क्या बिजली जाने पर कैमरे बंद हो जाते हैं?”, जिस पर फरियादी ने बताया कि कैमरे 24 घंटे चालू रहते हैं। बिजली आने के बाद सभी अपने कार्य में लग गए। प्रतिदिन की तरह खैरुनिशा शाम 7:30 बजे अपने घर चली गई।
उसके जाने के बाद फरियादी को शंका हुई और उन्होंने अपने पिता को बुलाकर तिजोरी का मिलान किया। तिजोरी खोलने पर उसमें रखी नकदी राशि 7,50,000 रुपये गायब मिली। पूरे ऑफिस की तलाशी लेने पर भी नकदी नहीं मिली। तत्पश्चात फरियादी ने कार्यालय में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज जांची, जिसमें बैरुनिशा को तिजोरी से रुपये निकालते हुए स्पष्ट रूप से देखा गया। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना कोतवाली में धारा 306 बीएनएस के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की गई।
जिसमें खेरुनिशा को तिजोरी से रुपये निकालते हुए स्पष्ट रूप से देखा गया। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना कोतवाली में धारा 306 बीएनएस के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की गई।
* पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही
थाना कोतवाली पुलिस द्वारा तत्काल आरोपिया खेरुनिशा को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई और पूछताछ में खेरुनिशा ने बताया कि चोरी किये गये पूरे 7,50,000 रुपये उसने अपने दोस्त कुतुबुद्दीन अत्तार पिता नजर हुसैन, निवासी 136 कमरी मार्ग, फखरी ड्रायफ्रूट की दुकान, गोपाल मंदिर के पास, उज्जैन को क्षीर सागर पर बुलाकर छुपाने के लिए सौंप दिये थे। जिसके आधार पर आरोपी कुतुबुद्दीन को भी हिरासत में लिया गया और आरोपी कुतुब्दीन अत्तार से पूछताछ पर गोपाल मंदिर के पास स्थित फखरी ड्रायफ्रूट की दुकान से चौरी की गयी राशि 7,50,000 रुपये को पंचाल गवाहों के समक्ष बरामद की गयी। चोरी गये सम्पूर्ण 7,50,000 रुपये थाना कोतवली पुलिस द्वारा 24 घंटे के भीतर बरामद कर दोनों आरोपियों खैरुनिशा एवं कुतुबुद्दीन अत्तार को गिरफ्तार कर लिया गया।
आरोपीयो का विवरण –
01. खैरुनिशा पति अली असगर उम्र 50 साल निवासी 120 पुराने हॉल के पास बोहरा बांखल कमरी मार्ग अतर खाना उज्जैन
02. कुतुबुद्दीन अत्तार पिता नजर हुसैन, निवासी 136 कसरी मार्ग, फखरी ड्रायफ्रूट की दुकान, गोपाल मंदिर के पास, उज्जैन
Leave a Reply