उज्जैन एसपी ने आज नवीन आपराधिक कानूनों के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए 3 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का पुलिस लाइन में किया शुभारंभ। प्रशिक्षण में लगभग 165 पुलिस अधिकारी/कर्मचारी रहे उपस्थित
उज्जैन एसपी ने आज नवीन आपराधिक कानूनों के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए 3 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का पुलिस लाइन में किया शुभारंभ। प्रशिक्षण में लगभग 165 पुलिस अधिकारी/कर्मचारी रहे उपस्थित।
नवीन आपराधिक अधिनियमों के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु उज्जैन जिले में एक महत्वपूर्ण एवं व्यापक प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ आज उज्जैन एसपी प्रदीप शर्मा द्वारा किया गया। यह तीन दिवसीय प्रशिक्षण 15 अप्रैल से 17 अप्रैल 2025 तक पुलिस लाइन स्थित बैडमिंटन हॉल में आयोजित किया जा रहा है।
प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की विधिवत पूजन एवं दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। इस गरिमामयी अवसर पर उज्जैन एसपी प्रदीप शर्मा ने उपस्थित पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि “देश में लागू हुए नवीन आपराधिक कानूनों को व्यवहार में लाना तभी संभव है, जब हम उन्हें गहराई से समझें और व्यावहारिक ज्ञान प्राप्त करें। यह प्रशिक्षण इसी दिशा में एक ठोस कदम है।
कार्यक्रम में पुलिस मुख्यालय भोपाल के आदेशानुसार जिले के डीएसपी से लेकर प्रधान आरक्षक स्तर तक के कुल 165 विवेचक पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को आमंत्रित किया गया है, जो आगामी तीन दिनों तक इन नए कानूनों की बारीकियों, प्रक्रियाओं एवं प्रभावी अनुपालन की विधियों पर प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे।
इस अवसर पर डीएसपी हेडक्वार्टर भारत सिंह यादव, एसडीओपी महिदपुर सुनील बरकड़े, सूबेदार स्वाति कामले, सूबेदार इंद्रपाल सिंह सहित जिले के अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी उपस्थित रहे।
प्रशिक्षण के प्रमुख बिंदु होंगे
नवीन आपराधिक संहिता, प्रक्रिया संहिता एवं साक्ष्य अधिनियम के महत्वपूर्ण प्रावधान।
विवेचना की नवीन तकनीकें एवं वैज्ञानिक साक्ष्य संकलन के आधुनिक तरीके।
अभियोजन प्रणाली में पारदर्शिता एवं संवेदनशीलता।
पीड़ित केंद्रित दृष्टिकोण एवं मानवाधिकारों का संरक्षण।
यह प्रशिक्षण कार्यक्रम उज्जैन जिले के पुलिस बल की दक्षता, संवेदनशीलता और न्यायिक प्रक्रिया की समझ को और अधिक सुदृढ़ करेगा।
Leave a Reply