भाजपा राज में पाठशाला अब क्षतिग्रस्त शालाएं हो चुकी है – प्रियाप्रभात

ज्ञानेंद्र कुमार यादव की रिपोर्ट

भाजपा राज में पाठशाला अब क्षतिग्रस्त शालाएं हो चुकी है – प्रियाप्रभात

मैहर ! शिक्षा के क्षेत्र में काम करने के लिए मध्य प्रदेश सरकार की नीति प्राथमिकता के अनुसार नहीं रही है इस पर हमेशा से ही सावल उठते रहे है कहीं छात्र है तो बिल्डिंग नहीं है कहीं बिल्डिंग है तो जर्जर है कहीं बिल्डिंग और छात्र दोनों है तो शिक्षक नहीं है भाजपा सरकार का पूर्व में स्लोगन था स्कूल चले हम जब नही है स्कूलों मे दम तो क्या करगें विद्यार्थी इस घटना के बाद को यह स्पष्ट होता है कि जिला प्रशासन शिक्षा विभाग अपने उत्तरदायित्वों के प्रति गंभीर नही है दुर्भाग्यपूर्ण घटना ग्राम पंचायत करैया बिजुरिया के शासकीय स्कूल की छत का बारजा गिरने से एक शिक्षिका बुरी तरह घायल हो गई। यह घटना इसलिए और भी चिंताजनक है क्योंकि शिक्षिका ने कई बार विभाग को पत्र लिखकर स्कूल की दशा के बारे में बताया था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। और इस विधालय मे पहले भी इस तरह की घटनाएं हो चुकी है

इस घटना के बाद, क्षेत्र की जनपद सदस्य प्रियाप्रभात द्विवेदी ने इस मामले में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर अनुशासनात्मक करवाई करने की मांग की है । उन्होंने कहा है कि यह घटना सरकार की लापरवाही को दर्शाती है और इसके लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए।

यह घटना हमें स्कूलों की दशा और शिक्षा के क्षेत्र में सरकार की प्रथमिकता किस स्तर तक है यह समझा जा सकता है श्रीमती द्विवेदी ने बताया कि शैक्षणिक क्षेत्र में गुणवत्ता सुधारने की बात करने वाली सरकार मजबूत छत तक छात्रो को दे नहीं पा रही है। श्रीमती दुबेदी ने मांग कि है कि शिक्षक और छात्रों की की सुरक्षा पर जिला प्रशासन ध्यान आकर्षित करें । इस घटना जहां स्थानीय लोगों में भी भवनो को लेकर भय उत्पन्न हो गया है उन्होंने कहा है कि यह घटना शिक्षा विभाग की लापरवाही का परिणाम है और इसके लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए।

जिला प्रशासन इस मामले में जांच के आदेश दे और जल्दी से जल्दी रिपोर्ट ले कर जो भी इसके लिए जिम्मेदार हो उन पर कार्रवाई निश्चित करें। हमें उम्मीद है कि जिला प्रशासन इस मामले में जल्दी से जल्दी कार्रवाई करेगी और स्कूलों की दशा में सुधार के लिए आवश्यक कदम उठाएगी साथ ही मैहर विधानसभा क्षेत्र में जितने विद्यालय भवन जरजर हैं उनको चिन्हित कर सुधार करएगी जिससे भविष्य में इस प्रकार की दुर्घटनाएं रोकी जा सके ।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!