नकल शाखा अमरपाटन में भ्रष्टाचार, फर्जी शपथपत्र से आवेदक गुमराह
मैहर।तहसील अमरपाटन की नकल शाखा में भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है। घुईसा निवासी *रामकिशोर तिवारी* ने कलेक्टर को शिकायत दी है कि प्रभारी *सुरेंद्र कुमार बिडहा* ने खसरे की नकल देने के नाम पर रिश्वत ली और फर्जी शपथपत्र थमा दिया।
*📜 आरोप:*
✔️ शपथपत्र के नाम पर ₹500-₹500 वसूले!
✔️ फर्जी शपथपत्र तैयार किया!
✔️ शासन के स्टांप शुल्क का गबन!
*🚨 अब RTI दायर कर कार्रवाई की जानकारी मांगी गई है। आवेदक का कहना है कि पहले की शिकायतों पर हुई कार्यवाही से वह अनजान हैं।*
Leave a Reply