सरपंच संघ के जिला अध्यक्ष ने ज्ञापन सौंपा, जल समस्या के समाधान की मांग की
सरपंच संघ के जिला अध्यक्ष रावेंद्र मिश्रा ने आज जिला कलेक्टर को एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में जल आपूर्ति की समस्या को लेकर तत्काल समाधान की मांग की। ज्ञापन में कहा गया कि ग्राम पंचायतों में PHE द्वारा पंप सुधार कार्य किए गए थे, लेकिन जिला पंचायत के मौखिक आदेश के कारण इनके भुक्तान पर रोक लगा दी गई थी। अब ग्रामीण क्षेत्रों में जल संकट गहरा रहा है। रावेंद्र मिश्रा ने इस ज्ञापन में मांग की TS करने के लिए निर्देशित किया जाए ताकि ग्रामीणों को पेयजल की समस्या का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा कि यह मुद्दा ग्रामीण जीवन की बुनियादी आवश्यकता से जुड़ा हुआ है और इसके समाधान के लिए प्रशासन को शीघ्र कदम उठाना चाहिए।ज्ञापन में यह भी कहा गया ग्रामीण जनप्रतिनिधियों की मांगो पर ध्यान न दिया गया तो ग्रामीणों को और भी अधिक समस्याओं का सामना करना पड़ेगा। सरपंच संघ ने प्रशासन से अपेक्षा की है कि इस गंभीर मुद्दे का समाधान शीघ्र किया जाए।
Leave a Reply