कैबिनेट मंत्री कुंवर विजय शाह ने फिर दिखाई संवेदनशीलता, एम वाय से स्वस्थ होकर लौटी आदिवासी छात्र रानी को मिलने मंत्री श्री शाह पहुंचे उसके गांव अस्तरीया,4 फरवरी को मंत्री रानी को चेकअप के लिए फिर ले जाएंगे इंदौर एम वाय

शेख आसिफ खंडवा

कैबिनेट मंत्री कुंवर विजय शाह ने फिर दिखाई संवेदनशीलता, एम वाय से स्वस्थ होकर लौटी आदिवासी छात्र रानी को मिलने मंत्री श्री शाह पहुंचे उसके गांव अस्तरीया,4 फरवरी को मंत्री रानी को चेकअप के लिए फिर ले जाएंगे इंदौर एम वाय,

खंडवा पंधाना ।। जिले की कन्या शिक्षा परिसर खालवा की छात्रा कुमारी रानी पिता वीरसिंह का विगत दिनों गंभीर एक्सिडेंट हो जाने से उच्च इलाज के लिए एमवाय हॉस्पिटल इंदौर मैं एडमिट थी, लगभग एक माह के बाद स्वस्थ होने के पश्चात छात्र रानी अपने गांव अस्तरीया दीवाल पहुंची, हरसूद विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक एवं प्रदेश शासन में मंत्री कुंवर विजय शाह रविवार को छात्रा रानी से मिलने उसके गांव अस्तरीया पहुंचे, मंत्री श्री शाह को देख छात्रा रानी काफी खुश हुई,और उन्हें धन्यवाद दिया इस अवसर पर मंत्री श्री शाह ने बालिका से स्वास्थ्य को लेकर चर्चा की एवं मिठाई खिलाकर उसे आशीर्वाद दिया, समाजसेवी व प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि आदिवासियों के दिलों में राज करने वाले मंत्री श्री शाह से क्षेत्र की जनता काफी खुश है

लगातार आठ बार उन्हें आशीर्वाद दिया, मंत्री श्री शाह जहां अपने अपने क्षेत्र चौमूखी विकास कर रहे हैं, वही सामाजिक दायित्वों का निर्वहन भी करते हुए क्षेत्र की जनता से सीधे जुड़े हैं, उल्लेखनीय की छात्र रानी सापले जो कन्या शिक्षा परिसर संदलपुर में पढ़ती थी विगत दिनों गंभीर एक्सीडेंट हो जाने से उसका इलाज इंदौर एम वाय में चल रहा था, मंत्री विजय शाह द्वारा अस्पताल में तीन बार जाकर उसके स्वास्थ्य की जानकारी ली थी, साथ ही चिकित्सकों को भी उचित उपचार के निर्देश दिए थे, और लगातार मंत्री श्री शाह छात्रा के स्वास्थ्य की जानकारी प्राप्त कर रहे थे,प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि रविवार को मंत्री श्री शाह छात्रा के गांव पहुंचे स्वास्थ्य की जानकारी प्राप्त कर उसके उज्जवल भविष्य की कामना की, मंत्री ने छात्रा के परिजनों से भी चर्चा की और कहा कि गरीब आदिवासी छात्र-छात्राओं की मदद के लिए हमेशा तत्पर है रानी के बेहतर भविष्य के लिए हर संभव सहायता की जाएगी साथ ही उन्होंने कहा कि 4 फरवरी मंगलवार को रानी को चेकअप के लिए मैं स्वयं इंदौर लेकर जाऊंगा,

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!