जिला कांग्रेस ने गांधी जी की पुण्यतिथि में दी श्रद्धांजलि , सत्य अहिंसा के प्रतिमूर्ति थे महात्मा गांधी

दिनेश यादव मैहर

जिला कांग्रेस ने गांधी जी की पुण्यतिथि में दी श्रद्धांजलि , सत्य अहिंसा के प्रतिमूर्ति थे महात्मा गांधी

मैहर । जिला कांग्रेस कमेटी ने महात्मा गांधी की 77वीं पुण्यतिथि पर जिला कांग्रेस कार्यालय लाल कोठी कंपाउंड सेंट्रल हॉल में सत्य अहिंस की प्रतिमूर्ति महात्मा गांधी जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर कांग्रेस पदाधिकारी और कार्यकर्ता महात्मा गांधी को याद करते हुए उनके विचारों और योगदान को नमन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम में जिला कांग्रेस अध्यक्ष धर्मेश घई ने महात्मा गांधी के संघर्ष और नेतृत्व का स्मरण करते हुए कहा वर्तमान समय में पूरा देश महात्मा गांधी को याद कर रहा है, 30 जनवरी 1948 को देश के इतिहास में एक काले दिन के तौर पर दर्ज है। इसी दिन दिल्ली के बिड़ला हाउस परिसर में नाथूराम गोडसे ने महात्मा गांधी जी की 78 वर्ष की उम्र में हत्या कर दी थी और आज भी उनके समर्थन इस देश में अपनी जड़े बनाए हुए हैं जो अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण भी है।उनके सत्य अहिंसा के बल पर और नेतृत्व के कारण ही भारत को स्वतंत्रता प्राप्त हुई थी। गांधीजी के विचार हमेशा हमें प्रेरणा देंगे । ब्लांक कांग्रेस के अध्यक्ष प्रभात द्विवेदी दद्दा ने महात्मा गांधी की मूर्ति पर माल्यार्पण करते हुए कहा, समर्पण सत्य, सद्भाव और समानता पर आधारित उनका जीवन हम सभी के लिए प्रेरणादायक है। वहीं कांग्रेस सेवादल जिला अध्यक्ष अरुण तनय मिश्रा ने भी बापू की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा, “30 जनवरी को ‘शहीद दिवस’ के रूप में भी मनाया जाता है। यह दिन देश के वीर सपूतों के बलिदान और उनके आदर्शों को याद करने का अवसर है। गांधीजी ने सत्य, अहिंसा और सत्याग्रह के माध्यम से आजादी की लड़ाई को नई दिशा दी थी। वयोवृद्ध कांग्रेस नेता रमापति गौतम ने भी गांधीजी को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस कार्यक्रम में कांग्रेस के कई प्रमुख नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे, जिनमें केशव चौरसिया चूड़ामणि बाड़ोलिया रमेश प्रजापति दिनेश द्विवेदी एडवोकेट अखिल मिश्रा मुनि जी बद्री कुशवाहा अक्षय कुमार दहिया मुकेश सेन सुषमा अर्जरिया सौरभ गुप्ता जनक दुलारी शुक्ला प्रकाश सोनी अल्ताफ खान राजू सन दत्त साकेत राजू रघुवंशी किशन गुप्ता राकेश वंशकार कंटू वंशकार सुरेश वंश कार और अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता भी शामिल थे। यह श्रद्धांजलि कार्यक्रम गांधीजी के विचारों और उनके महान योगदान को याद करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया था, जो आज भी हमारे समाज और देश के लिए एक अमूल्य धरोहर बने हुए हैं।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!