विधायक ने कैलाश नगर में होने वाली श्री शिव महापुराण कथा स्थल का किया भूमिपूजन महादेव की आराधना से जुड़ें,कथावाचन और कथा श्रवण दोनों सौभाग्य की बात। -विधायक कंचन तनवे
विधायक ने कैलाश नगर में होने वाली श्री शिव महापुराण कथा स्थल का किया भूमिपूजन महादेव की आराधना से जुड़ें,कथावाचन और कथा श्रवण दोनों सौभाग्य की बात। -विधायक कंचन तनवे
खंडवा कथावाचन और कथा श्रवण दोनों सौभाग्य की बात है। कैल्श नगर की भूमि पर होने जा रही शिव महापुराण कथा श्रवण करने वाले तो सौभाग्यशाली होंगे ही मगर कथावाचन कर जनमानस का जीवन पवित्र करने वाले संत भी सौभाग्यशाली होते है, आप सभी लोग कैलाश नगर में होने वाली कथा का श्रवण करें और त्रिलोक शक्ति महादेव की आराधना से जुड़ें।
यह बात विधायक कंचन तनवे ने कैलाश नगर में श्री राधारमण मानव सेवा समिति द्वारा आयोजित श्री शिव महापुराण कथा के भूमिपूजन स्थल के पूजन अवसर पर कही। श्री राधारमण मानव सेवा समिति के सुनील अग्रवाल ने बताया कि आयोजन 27/01/2025 से किया जा रहा है।
कथा स्थल का भूमि पूजन विद्वान ब्राहम्णो द्वारा खण्डवा विधायिका श्रीमति कंचन तनवे के करकमलों से सम्पन्न कराया गया। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष अनिल विश्वकर्मा,संदेश गुप्ता, विजय महाजन, अमित दुबे, कैलाशचन्द्र डोंगरे, सुनील अग्रवाल, दीपक दरबार, मुकेश सुरागे, मुकेश सोनी, सुमित कर्वे, दिलीप सज्जन, जयशंकर पारवानी, सुरेश लोध।, जवानसिंग एवं महिला मंडल उपस्थित थे।
Leave a Reply