विज्ञान विषय के शिक्षक ना होने पर जनपद सदस्य ने सतना सांसद वा मैहर कलेक्टर को दिया पत्र। छात्र छात्राओं के शिक्षा अध्यन पर त्वारित चाहा निराकरण।
रामनगर मैहर– विकाश खण्ड क्षेत्र रामनगर के जनपद सदस्य लक्ष्मण प्रसाद कोल ने अपनें जनपद क्षेत्र अंतर्गत वार्ड क्रमांक 03 के शासकीय हाई स्कूल बड़वार संकुल केंद्र बड़ा इटमा में विज्ञान विषय के शिक्षक ना होने व विद्यालय में विषय विज्ञान की पढ़ाई को लेकर जिला कलेक्टर मैहर एवं सतना सांसद श्री गणेश सिंह को को दिया आवेदन देते हुए मांग की है। विद्यालय में जल्द ही विज्ञान विषय के शिक्षक की उपस्थिति कराई जाए जिससे छात्र छात्राओं को शिक्षक अध्यन सुचारू रूप से संचालित हो सके। आगामी समय में बच्चों की परीक्षा में भी इसका विपरीत प्रभाव पड़ेगा। बच्चों के भविष्य को देखते हुए जनपद सदस्य ने त्वारित निराकरण चाहा है।
Leave a Reply