बड़वाह में एक दिवसीय आनंद अल्प विराम कार्यशाला का हुआ आयोजन

खरगोन जिला ब्यूरो चीफ✍️जीतू पटेल

लोकेशन बड़वाह

बड़वाह में एक दिवसीय आनंद अल्प विराम कार्यशाला का हुआ आयोजन

मप्र राज्य आनंद संस्थान द्वारा 26 दिसंबर को एक दिवसीय ब्लाक स्तरीय आनंद अल्पविराम कार्यशाला का आयोजन बड़वाह जनपद पंचायत सभागार में किया गया। सत्र का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित प्रेरणा गीत से किया। जिला समन्वयक श्री केबी मंसारे ने आनंद संस्थान का परिचय दिया। शुभारंभ अवसर पर एसडीएम श्री प्रताप सिंह अगास्या व मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती कंचन डोंगरे उपस्थित थी।

सत्र शुरूआत में स्वयं के आनंद और तनाव मुक्त जीवन जीने तथा सकारात्मक सोच के साथ कार्य करने के लिए विधियों से परिचित कराया। कार्यशाला में रिश्ते का सत्र लिया गया और शांत समय से स्वयं को अनुभव कराया गया। प्रेरक वीडियो फिल्म दिखाई और ताली की मनोरंजक गतिविधियां कराई।

प्रतिभागियांे ने मेहसूस किया कि मानव में अहं, नफरत, लालच, बुराई, जलन की भावना, क्रोध से जीवन तनाव में रहता है। खुद का खुद से संपर्क करें। प्रतिभागियों ने कहा कि एक अलग प्रकार की कार्यशाला रही। ऐसी कार्यशाला की समय समय पर जरूरत महसूस की। विभागों के 60 कर्मचारी शामिल रहें। प्रतिभागियों ने कहा कि प्रति माह हमें ऐसी कार्यशाला की जरूरत है। मास्टर ट्रैनर गणेश कानडे ने जीवन का लेखा जोखा सत्र लिया। प्रतिभिगियां को समापन पर प्रमाण पत्र वितरित किए। इस अवसर पर राजेन्द्र मकवाना, कैलाश चौधरी, परवेज खान, अमर वर्मा, मल्लाराव फटांगडे, मिथिलेश वर्मा, रमेश चक्रवर्ती का सहयोग रहा।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!