मैहर में नादन कालेज के बगल की सरकारी जमीन पर बड़े स्तर पर हो रहा अवैध उत्खनन अधिकारी बने मूक दर्शक सिर्फ खाना पूर्ति की हो रही कार्यवाही सब क्रेशर जाँच के दायरे मेंl
मैहर में नादन कालेज के बगल की सरकारी जमीन पर बड़े स्तर पर हो रहा अवैध उत्खनन अधिकारी बने मूक दर्शक सिर्फ खाना पूर्ति की हो रही कार्यवाही सब क्रेशर जाँच के दायरे मेंl
नादन शारदा प्रसाद गाँव में चार चार 380 मशीनें लगाकर दिन रात किया जा रहा अवैध उत्खनन, करीब 40 फीट गहरी खाई में तब्दील कर दिया गया मैदान, स्थानीय सीमेंट फैक्ट्री के रास्ते से होकर एक क्रेशर में डंप हो रहा चोरी का लाइम स्टोन, बिना अनुमति के अवैध तरीके से उत्खनन कर करोड़ो रूपये की हो रही रॉयल्टी चोरी। गाँव का वाटर लेबल नीचे गिरा, गर्मी में पानी के लिए मचेगा हाहाकार। स्थानीय लोगों और माइनिंग विभाग को सेट कर किया जा रहा है अवैध उत्खनन,अभी मुख्यमंत्री मोहन यादव ने अवैध उत्खनन को लेकर प्रशाशन को कार्यवाही करने के आदेश दिए परन्तु कार्यवाही के नाम पर शून्य मैहर से दिनेश यादव की खबर
Leave a Reply