खरगोन जिला ब्यूरो चीफ✍️जीतू पटेल
लोकेशन खरगोन
एसडीएम अस्पताल एवं छात्रावास-आश्रमों का सघन निरीक्षण करें,राजस्व प्रकरणों का समय-सीमा में निराकरण सुनिश्चित हो सीएम हेल्पलाइन में एल-1 स्तर पर नॉन अटेंड शिकायत होने पर संबंधित अधिकारी कार्यवाही करें- संभागायुक्त श्री दीपक सिंह

*संभागायुक्त श्री दीपक सिंह की अध्यक्षता में संभागीय कलेक्टर कान्फ्रेंस का हुआ आयोजन*
इंदौर, 15 अक्टूबर 2024
संभाग के समस्त शासकीय चिकित्सालयों, छात्रावास एवं आश्रमों का राजस्व अधिकारी सघन निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाओं का जायजा लें। समस्त राजस्व अमला राजस्व प्रकरणों का समय-सीमा में निराकरण सुनिश्चित करें। किसी भी स्तर पर लेटलतीफी और कोताही ना हो। सीएम हेल्पलाइन पर दर्ज शिकायत का तय समय-सीमा में निराकरण किया जाये। शिकायत के एल-1 स्तर पर नॉन अटेंड करने वाले संबंधित अधिकारी पर कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। समस्त जिलों में रिकार्ड रूम की सुरक्षा और सीसीटीवी से निगरानी सुनिश्चित हो। विस्फोटक नियंत्रण अधिनियम का कड़ाई से पालन सुनिश्चित हो। फटाका दुकानें खुले स्थान पर और सभी सुरक्षा प्रबंधों के साथ ही संचालित हो। यह सुनिश्चित कराया जाये।












Leave a Reply