छिंदवाड़ा,3 अक्टूबर 2024 – जिले के चंदन गाँव निवासी 16 वर्षीय नकुल पाटणकर को सड़क दुर्घटना में गंभीर चोटें आई थीं। उनके इलाज के लिए लाखों रुपये की आवश्यकता थी। लेकिन उनके परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं होने के कारण इलाज में दिक्कत आ रही थी।
नकुल अपनी बहन और दादी के साथ रहता है और छोटी उम्र में ही काम धंधा कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था। लेकिन दुर्घटना के बाद से उसके इलाज में लाखों रुपये खर्च लग रहा है और घरखर्च भी बमुश्किल से चल पा रहा है।
ऐसी परिस्थिति में जिले के सांसद विवेक बंटी साहू ने स्वतः ही मामले का संज्ञान लेकर नकुल पाटणकर के इलाज हेतु व्यक्तिगत एक लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की। साथ ही उन्होंने शासन द्वारा पचास हजार रुपये देने की भी बात कही।
नकुल की बहन और दादी ने सांसद बंटी साहू का आभार जताया। इस अवसर पर भाजपा नेता देवेंद्र धानोरिया जगेंद्र अल्डक,रोहित पोफली,पंकज पाटनी आदि उपस्थित रहे।
सांसद विवेक बंटी साहू की इस पहल से नकुल पाटणकर के परिवार को बड़ी राहत मिली है। यह उनकी निस्वार्थ और परोपकारी भावना को दर्शाता है।
Leave a Reply