प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी मन की बात कार्यक्रम को आज बूथ क्रमांक – 51 पर स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ सुनी 

खरगोन जिला ब्यूरो चीफ✍️जीतू पटेल

लोकेशन बड़वाह

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी मन की बात कार्यक्रम को आज बूथ क्रमांक – 51 पर स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ सुनी

हम सभी के लिए गर्व की बात है कि देशवासियों का सबसे लोकप्रिय रेडियो कार्यक्रम के रूप विख्यात “मन की बात” के दस वर्ष पूर्ण हो चुके हैं। प्रधानमंत्री श्री जी के प्रेरणादायी उद्बोधन के रूप में यह कार्यक्रम देश की 22 भाषा और 12 विदेशी भाषाओं में भी सुना जाता है।

आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने मध्य प्रदेश के डिंडोरी जिले के रयपुरा ग्राम में शारदा अजीविका स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा बड़े तालाब के निर्माण तथा मछली पालन का व्यवसाय का ज़िक्र किया। ग्राम की स्वयंसेवी महिलाओं द्वारा जल संरक्षण का यह प्रयास प्रेरणादायी है। साथ ही मोदी जी ने छतरपुर जिले में खोप गाँव में हरि बगिया स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा तालाब से गाद निकालकर बंजर जमीन पर फ्रूट फ़ॉरेस्ट के निर्माण का ज़िक्र किया। महिलाओं के इस प्रयास से तालाब पुनर्जीवित हुआ एवं आजीविका का नया साधन भी निर्मित हुआ।

प्रधानमंत्री जी ने “मन की बात” कार्यक्रम में #एक_पेड़_माँ_के_नाम अभियान में मध्यप्रदेश के नागरिकों की भागीदारी की प्रशंसा की। मोदी जी के आह्वान पर अभियान के तहत जनता ने पौधारोपण कर प्रकृति संरक्षण के संकल्प के साथ अपनी पूज्य माताजी को अनुपम भेंट देने के अभिनव कार्य किया है। मोदी जी ने ‘स्वच्छ भारत मिशन’ के 10 वर्ष पूरे होने का जिक्र करते हुए उन लोगों का अभिनंदन किया,जिन्होंने इस अभियान को जनांदोलन बनाने में अपनी भागीदारी सुनिश्चित की। मोदी जी के नेतृत्व में इस ऐतिहासिक आंदोलन से स्वच्छता के प्रति सकारात्मक बदलाव आया।

प्रधानमंत्री जी ने आज ‘मेक इन इंडिया’ अभियान के दस वर्ष पूर्ण होने का ज़िक्र भी किया। प्रधानमंत्री जी के आह्वान पर यह अभियान भी जनांदोलन बना है, देशवासियों ने स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने के साथ वोकल फॉर लोकल अभियान को हाथों हाथ लिया। इससे देश की अर्थव्यवस्था में ऐतिहासिक बढ़ोतरी भी लगातार हो रही है। देशभर में नागरिकों द्वारा किए जा रहे नवाचारों को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी “मन की बात” कार्यक्रम के माध्यम से देशवासियों से साझा करते हैं। इस कार्यक्रम के ज़रिए आदरणीय प्रधानमंत्री जी के प्रेरणादायी उद्बोधन से नागरिकजन अपने दैनिक जीवन में कई अनुकरणीय प्रेरणा पाते हैं। बड़वाह के सभी बूथों पर मन की बात का कार्यक्रम सुना महीम ठाकुर जिला महामंत्री दीपक सिंह ठाकुर जिला मंत्री गणेश पटेल मंडल अध्यक्ष राकेश गुप्ता नगर पालिका अध्यक्ष रवि एरन eshvayry umdekar अजय सेन संजय जेन गोविन्द गिरीश गुप्ता कालू राठौड़ सोनू पटेल आदि सभी भाजपा कार्यकर्त्ता शामिल हुए

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!