प्रधानमंत्री एक्सीलेंस कॉलेज में रोजगार मेले का हुआ आयोजन
प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय खरगोन मध्य प्रदेश में प्राचार्य डॉ. शैल जोशी के मार्गदर्शन एवं निर्देशन में तथा स्वामी विवेकानंद युवा संसाधन केंद्र के अंतर्गत “करियर अवसर मेले” का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जन भागीदारी समिति के अध्यक्ष श्री दीपकजी कानूनगो के मुख्य आतिथ्य मे सम्पन्न हुआ।
इस अवसर पर जनभागीदारी समिति के समस्त सदस्यों तथा महाविद्यालय के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा विभिन्न कंपनियों से परिचय प्राप्त कर विद्यार्थियों की न्यूनतम योग्यता, कंपनी की कार्यप्रणाली, वेतन आदि के बारे में बातचीत की।
युवा संसाधन प्रकोष्ठ प्रभारी प्रो. गगन पाटीदार ने बताया कि इस करियर अवसर मेले में निमाड मोटर्स, एच.डी.एफ.सी.बैंक, एस.बी.आई लाइफ इंश्योरेंस, एल.आई.सी, शिवशक्ति एग्रीटेक, नवभारत फर्टिलाइजर, बाफना सीड्स, मराल ओवरसीज तथा शासकीय स्टॉल्स में खादी ग्रामोद्योग, एनआरएलएम आदि ने सहभागिता की। प्राचार्य डॉ शैल जोशी द्वारा बताया गया की यह अवसर क्षेत्र के विद्यार्थियों के लिए स्वर्णिम अवसर लेकर आया है। जिसमे विद्यार्थी अपनी स्वेच्छा एवं योग्यता अनुसार रोजगार का चयन कर सकता है एवं स्वरोजगार द्वारा क्षेत्र को लाभान्वित कर सकता है। जिला नोडल डॉ तुषार जाधव ने बताया की लगभग 460 विद्यार्थी पंजीकृत हुए। डॉ. जे जिलानी द्वारा बताया गया की महाविद्यालय के संपूर्ण स्टाफ के सहयोग से मेले का सफल आयोजन किया गया। डॉ. रविंद्र बर्वे द्वारा कंपनियों से कोऑर्डिनेट कर आमंत्रित किया गया। वरिष्ठ प्राध्यापक सहायक प्राध्यापक द्वारा विद्यार्थियों की काउंसलिंग की गई एवं विद्यार्थियों को विभिन्न कंपनियों द्वारा प्रथम चरण में चयनित कर अगले चरण के लिए आमंत्रित किया गया।
कार्यक्रम का संचालन प्रो. ऐश्वर्या दिलावरे एवं डॉ. रंजिता पाटीदार ने किया। इस अवसर पर महाविद्यालय की ज.भा.स के सदस्य श्री कालुसिंह मंडलोई, श्री श्याम गुप्ता, क्रांतिसूर्य टंट्या भील विश्वविद्यालय खरगोन के कुलसचिव डॉ. जी एस चौहान, वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. सहदेव पाटीदार, डॉ आर आर्य, डॉ एस डावर, डॉ. केएस बघेल , डॉ. डीएस बामनिया, डॉ. सुनैना चौहान, डॉ. चंद्रभान त्रिवेदी एवं एनएसएस प्रभारी डॉ. सावित्री भगौरे एवं छात्र पंजीयन प्रभारी डॉ. पुष्पा पठोते एवं समस्त महाविद्यालयीन परिवार एवं बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
Leave a Reply