झोलाछाप डॉक्टर के यंहा एसडीएम के रेड ,लाखो रु की दवा बरामद । एसडीएम रामबाबू देवांगन की बड़ी कार्यवाही 

प्रमोद कुमार वर्मा(डिंडोरी)

झोलाछाप डॉक्टर के यंहा एसडीएम के रेड ,लाखो रु की दवा बरामद । एसडीएम रामबाबू देवांगन की बड़ी कार्यवाही

डिंडोरी। विगत कई दशकों से जिले में झोलाछाप चिकित्सकों ने अपनी दुकानें खोल रखी हैं जिले में सैकड़ों कथित चिकित्सक स्वास्थ्य विभाग की मिली भगत से अपना गोरख धंधा चल रहे हैं, मजेदार बात तो यह है की जिला मुख्यालय में ही दर्जनों झोलाछाप चिकित्सक अपनी दुकान चला रहे हैं। जिला प्रशासन के औचक निरीक्षण के बाद जहां दो कथित चिकित्सक पकड़े गए वहीं जानकारी लगते ही अन्य चिकित्सक अपनी दुकान बंद कर फरार हो गए। कलेक्ट्रेट के सामने ही एस के विश्वास लगभग दो दशक से अधिक समय से अपना गोरखधंधा चला रहा था जो शुक्रवार को कार्रवाई की जद में आ गया इसी तरह दिलीप चक्रवर्ती को भी अंग्रेजी दवाओं के साथ पकड़ा गया। दोनो ठिकानों से बड़ी मात्रा में एलोपैथिक दवाएं, सीरिंज, ग्लूकोज बोतल सहित अन्य दवाएं पकड़ी गई, कार्रवाई के बाद जिले में झोलाछापों में हड़कंप की स्थिति बनी हुई है।

अब देखना होगा कि जिले में संचालित अवैध पेथालोजी के विरुद्ध प्रशासन कब कार्रवाई करता है हालांकि जिला प्रशासन की नाक के नीचे चल रहे गोरखधंधे में स्वास्थ्य विभाग की कलई खोल कर रख दी है।

कार्रवाई में एसडीएम रामबाबू देवांगन, सीएमएचओ डॉ रमेश मरावी, नायब तहसीलदार शशांक शेंडे सहित राजस्व विभाग और स्वास्थ्य विभाग के अमले की मौजूदगी में हुई।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!