जन आशीर्वाद:नगर पालिका परिषद रायसेन विकास की ओर अग्रसर: अध्यक्ष श्रीमती सविता जमना सेन के प्रयासों की हो रही सराहना

ब्यूरो चीफ नरेन्द्र राय SJ न्यूज एमपी

लोकेशन रायसेन

जन आशीर्वाद:नगर पालिका परिषद रायसेन विकास की ओर अग्रसर: अध्यक्ष श्रीमती सविता जमना सेन के प्रयासों की हो रही सराहना

*!!.शहर वासियों को नगर पालिका परिषद रायसेन से मिल रहा योजनाओं का लाभ, सरकार की योजनाओं के क्रियान्वयन नंबर वन परफॉर्मेंस.!!*

रायसेन।मध्यप्रदेश के रायसेन जिले की जिला मुख्यालय की नगर पालिका परिषद रायसेन विकास की ओर अग्रसर है।नगर पालिका परिषद अध्यक्ष रायसेन श्रीमती सविता जमना सेन के अथक प्रयास सफल हो रहे है। शहर वासियों को राज्य व केंद्र की प्रत्येक योजनाओं का फायदा प्राप्त हो रहा है । रायसेन शहर में चारो और निर्माण और विकास कार्य अनवरत जारी है। नगर पालिका परिषद रायसेन में भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति देखी जा रही है । नपा अध्यक्ष श्रीमतीसविता जमना सेन और मुख्य नगर पालिका अधिकारी सुरेखा जाटव स्वयं निर्माण कार्यों में उपयंत्री ठेकेदार पर नियंत्रण रखकर गुणवत्ता पूर्वक सड़क व अन्य निर्माण कर करवा रहे है। तो वही नगर पालिका परिषद में आने वाले लोगों के कार्य आसानी से हो रहे हैं, भ्रष्टाचार के प्रति नपा अध्यक्ष श्रीमती सविता जमना सेन का रवैया बेहद कठोर है ।

नगर पालिका परिषद रायसेन के कर्मचारियों से लेकर अफसर को दो टूक निर्देश है कि लोगों से एक रुपया भी नहीं लिया जाना चाहिए। इतना ही नहीं केंद्र प्रदेश सरकारों की प्रत्येक जन कल्याण कारी योजनाओं का पात्र हितग्राहियों को निशुल्क लाभ मिलना चाहिए। नगर के लोग नपाअध्यक्ष श्रीमती सविता जमना सेन मुख्य नगर पालिका अधिकारी सुश्री सुरेखा जाटव की कार्यशैली की सराहना कर रहे हैं । शहर के वार्डों में पहुंचकर जनता से मिलने के साथ ही जन समस्याओं का निराकरण भी करती हैं । उत्कृष्ट कार्यो के लिए जिला-प्रशासन ने भी सराहना और प्रशंसा की है।

आने वाले समय में नपाअध्यक्ष श्रीमती सविता जमना सेन और मुख्य नगर पालिका अधिकारी सुश्री सुरेखा जाटव के द्वारा नगर पालिका परिषद रायसेन के माध्यम से बड़े प्रोजेक्ट शहर में प्रस्तावित किए जाने की संभावना है। नपा अध्यक्ष श्रीमती सविता जमना सेन के भरसक प्रयासों से शहर के प्राचीन मंदिरों पार्कों तालाबों मुक्तिधामों ,सड़कों का नगर पालिका परिषद रायसेन द्वारा नवीन कायाकल्प किया जाएगा। नगर पालिका परिषद रायसेन में साफ सफाई स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है,। सीएम हेल्पलाइन शिकायतों व जन शिकायतों का भी तत्काल निराकरण किया जा रहा है । आज नगर में कोई भी शिकायत पेंडिंग नहीं है lनपा अध्यक्ष श्रीमती सविता जमना सेन और मुख्य नगर पालिका अधिकारीसुश्री सुरेखा जाटव द्वारा नगर पालिका परिषद का खजाना भरने करों को जनता से भरवाकर धन राशि एकत्रित करने की कोशिश जनता के कार्य आसानी से किए जा रहे हैं l जनता को शासन की जनकल्याणकारी योजना का लाभ मिल रहा है।फिलहाल रायसेन शहर में विकास कार्य प्रगति पर है l

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!