थाना बखतगढ पुलिस द्वारा 48 घंटे मे किया  छकतला चोरी खुलासा गिरफ्तार 

SJ न्यूज़ जिला ब्यूरो चीफ मुस्तकीम मुगल अलिराजपुर के साथ सोण्डवा तहसील रिपोर्टर मोहसिन मंसूरी की रिपोर्ट

थाना बखतगढ पुलिस द्वारा 48 घंटे मे किया  छकतला चोरी खुलासा गिरफ्तार

आरोपीःरिश्तेदार  ही निकला  ब्रह्मदत्त उर्फ राहुल पिता राकेश चौधरी उम्र 27 साल निवासी छकतला

अलीराजपुर प्रतिनिधि

आलीराजपूर,,,,,              थाना बखतगड के ग्राम      चौकी छकतला मेदिनांक29.05.2024 को   चन्द्रभानसिह चौधरी बाजर फलिया छकतला के  सूने मकान  मे चोरी हो ग ई थी फरियादी इन्दौर अपने परिवार के साथ गया हुआ था। और घर पर ताला लगाया हुआ था।  सुबह घर का ताला टुटा है घर के अन्दर सामान बिखरा था अलमारी टुटी थी व सामान को देख कर 7 सोने की अंगुठिया, माथे का सोने का टिका, नाक की नथनी व बाली सोने की, सोने की एक जोड झुमकी, सोने के दो जोडी टाप्स, सोने का मगंल सुत्र, सोने की दो चैन, बच्चे की कान की छडी सोने की, सोने का हार, नगदी करीब 70 हजार रुपये, चाँदी का पायजप एक जोडी एंव रजिस्ट्री की कापी नही थी। जो रिपोर्ट से थाना बखतगढ पर अप.क्र. 107/24 धारा 457,380 भादवी का कायम कर विवेचना मे लिया गया। इसी तारतम्य मे थाना प्रभारी बखतगढ बृजभुषण हिरवे एंव चौकी प्रभारी छकतला मोहन डावर द्वारा पुलिस टीम की सहायता से आसपास के सीसीटीवी फुटेज व मुखबीरो का सहायता से घटनास्थल के पास में ही रहने वाले फरियादी के भांजे ब्रह्मदत्त उर्फ राहुल पिता राकेश चौधरी उम्र 27 साल निवासी छकतला बाजार फलिया पर संदेह होने से सघनता से पुछताछ की तो पुछताछ में आरोपी द्वारा चोरी करना स्वीकार किया उसके कब्जे से चोरी गया सोने चाँदी के जेवरात एंव नगदी 15 हजार रुपये जप्त की गई एंव आरोपी को गिरफ्तार किया गया व माननीय न्यायालय अलीराजपुर मे पेश किया जायेगा। घटना का खुलाशा करने में थाना बखतगढ एंव चौकी छकतला के निम्न अधिकारीयो कर्मचारियो का योगदान रहा निरी.  बृजभुषण हिरवे, उनि. मोहनसिह डावर ,एस आई नायक, आर धमेंद्र, आर सुमित आर चन्दन, आर सुनिल ने भी सहयोग दिया।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!