अलीराजपुर मंडी प्रांगण में कच्चा आम (केरी) का क्रय-विक्रय प्रारंभ किया गया
अलीराजपुर । दिनांक 27.05.2024 सोमवार को कृषि उपज मंडी समिति, अलीराजपुर के मंडी प्रांगण में कच्चा आम (केरी) का क्रय-विक्रय प्रारंभ किया गया, पहले दिन कृषि उपज मंडी में कुल 131 किसान, कुल वजन 373 क्विंटल कच्चा आम (केरी) लेकर मंडी पहुंचे जिसका मूल्य 1118700 रु. रहा |
सर्वप्रथम किसान श्री ईडला पिता हेमरसिंह ग्राम खंडाला के आम के ढेर की नीलामी श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री तपीस पांडे एवं भारसाधक अधिकारी कृषि उपज मंडी समिति, अलीराजपुर की उपस्थिति में प्रारंभ की गई । जिसका मूल्य 23600 रु. होकर शिवकृपा ट्रेडर्स द्वारा क्रय किया गया, एवं दूसरा ढेर श्री वेरसिंग पिता सेकड़ा चिखलकुई के आम के ढेर की नीलामी हुई जो 14000 रु. में फर्म एम.आर.ट्रेडर्स द्वारा क्रय किया गया | इस प्रकार आम के भाव 2000 रु. से लेकर 3500 रु. तक रहे। यह जानकारी सचिव कृषि उपज मंडी समिति श्री अनिल भूरिया द्वारा दी गई।
Leave a Reply