बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन पहुंची ओंकारेश्वर किए भोले बाबा के दर्शन,
खंडवा।। शनिवार को बॉलीवुड की प्रख्यात अभिनेत्री रवीना टंडन जी द्वारा भगवान ओंकारेश्वर के दर्शन किए गए, वे अपने स्वजनों के साथ ओंकारेश्वर दर्शन करने आई थी,, समाजसेवी सुनील जैन ने बताया कि देश में 12 ज्योतिर्लिंगों में खंडवा जिले में मां नर्मदा के तट पर भगवान ओंकारेश्वर ओम स्वरूप मे विराजमान है, वर्ष भर देशभर के श्रद्धालु उज्जैन महाकाल के दर्शन करने के पश्चात तीर्थ नगरी ओंकारेश्वर पहुंचते हैं
और मां नर्मदा के दर्शन स्नान कर ओंकारेश्वर भोले बाबा के दर्शन एवं पूजा अर्चना करते हैं, ओम्कारेश्वर के दर्शन के पश्चात अभिनेत्री रवीना टंडन ने कहा कि यहां आकर असीम शांति का अनुभव हो रहा है, उन्होंने परिवार के साथ भगवान श्री ओंकारेश्वर जी से सभी के कल्याण कल्याण एवं विश्व शांति की प्रार्थना की, श्रीजी मंदिर ट्रस्ट की ओर से आशीष दीक्षित द्वारा अभिनेत्री रवीना टंडन का शाल एवं श्रीफल प्रसादी देकर स्वागत व अभिनंदन किया। अभिनेत्री रवीना टंडन के साथ उनकी बेटी राशा आदित्य बिरला ग्रुप अध्यक्ष अमित बजाज व अन्य परिजन भी साथ थे।
Leave a Reply