संस्कार शिक्षण शिविर में समाज के बच्चे सीख रहे हैं धर्म की शिक्षा एवं पूजा की पद्धति,सभी के कल्याण के लिए दोपहर में हो रही है मंडल विधान की पूजा

शेख आसिफ खंडवा की खबर

संस्कार शिक्षण शिविर में समाज के बच्चे सीख रहे हैं धर्म की शिक्षा एवं पूजा की पद्धति,सभी के कल्याण के लिए दोपहर में हो रही है मंडल विधान की पूजा,

खंडवा ।। प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी सत्पुरुष कानजी स्वामी की मंगल प्रभावना में दिगंबर जैन मुमुक्ष मंडल व महिला मंडल खंडवा द्वारा आध्यात्मिक आयोजन जैनत्व बाल संस्कार शिक्षण शिविर एवं श्री द्रव्य संग्रह मंडल विधान चल रहा है, समाजसेवी सुनील जैन ने बताया कि आज हमारे समाज के बच्चों को स्कूली शिक्षा के साथ धर्म और संस्कृति के संस्कारों के भी काफी आवश्यकता है, जिससे वे भटके नहीं समाज के बच्चों के लिए ग्रीष्मकाल की छुट्टी में धर्म से जुड़े आयोजन आयोजित हो रहे हैं, जिसमें बड़ी संख्या में समाज के बच्चे भाग लेकर धर्म की प्रभावना को समझ रहे हैं और सीख रहे हैं,

सुंदर,स्वस्थ,जैन कुल में

    पैदा होने पर भी,जो व्यक्ति जैनत्व संस्कार से विहीन है, वह उस सुंदर फूल के समान है जिसमे सुगंध ही नहीं है,अवसर है,भुना लो,19 वे जैनत्व बाल संस्कार शिविर में बच्चों में संस्कारों को इन्वेस्ट करों जिससे उनके भविष्य में लाभांश की गारंटी है, यह उदगार शिक्षण शिविर में खंडवा पधारे बांसवाड़ा के पंडित अश्विनजी नानावती ने दैनिक कार्यक्रम के अंतर्गत दूसरे दिन प्रवचन देते हुए व्यक्त कीये, पंडित अश्विन जी ने कहा कि समय परिवर्तन के आधुनिक युग में आज बच्चे से लेकर बूढ़े तक मोबाइल को अपना जीवन साथी मानकर जीवन जी रहे हैं, आज हमारे बच्चों को मोबाइल की नहीं जैनत्व , धर्म और संस्कृति के संस्कारों की काफी आवश्यकता है, ताकि हमारे बच्चे भटके नहीं और गलत राहों पर चले नहीं, सुनील जैन ने बताया कि शिविर में प्रतिदिन 6:30 बजे से प्रभात फेरी 7:00 बजे से 8:30 तक श्री जी का पश्चाल एवं नित्य नियम पूजन बच्चों के द्वारा कराई जा रही है 9:00 से 10:00 बजे तक बांसवाड़ा से पधारे पंडित अश्विनजी नानावती का मार्मिक प्रवचन हो रहे हैं प्रवचन के पश्चात जैन धर्म से जुड़ी पूरी प्रक्रिया समझाइ जा रही है एवं दोपहर को 2:00 भक्ति के बाद से 4:00 तक श्री द्रव्य संग्रह मंडल विधान की पूजा भक्ति भाव से की जा रही है, शाम को 7:15 से 8:00 बजे तक श्री जी की संगीतमय भक्ति का आयोजन हो रहा है रात्रि 8:00 बजे प्रवचन एवं धार्मिक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!