Sj न्यूज़ सोण्डवा तहसील रिपोर्टर मोहसिन मंसूरी की रिपोर्ट
छकतला व्यापारी संघ ने आज छकतला बंद कर अलिराजपुर बंद में भरपूर समर्थन दिया
अलिराजपुर (छकतला) – जोबट में हुई लूट के विरोध में आज अलिराजपुर जिला पूरी तरह बंद किया गया है।
कॉन्ग्रेस के द्वारा पूरा अलिराजपुर जिला बंद का आहान किया गया जिसके समर्थन में ग्राम छकतला भी पूरी तरह बंद कर भरपूर समर्थन दिया गया । कल जोबट में हुए दिनदहाड़े लुट की घटना से व्यापारी संघ में खास नाराजगी देखने को मिल ,
छकतला पूरी तरह बंद कर विरोध प्रदर्शन किया गया। व्यापारी संघ ने SJ NEWS MP चेनल के माध्यम से प्रशासन से मांग कि गई आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाए।
Leave a Reply