Sj न्यूज़ सोण्डवा तहसील रिपोर्टर मोहसिन मंसूरी की रिपोर्ट
गायत्री परिवार तहसील सोंडवा की मासिक गोष्ठी का हुआ आयोजन।

अलिराजपुर (सोंडवा) – अखिल विश्व गायत्री परिवार शांति कुंज हरिद्वार के दिशा निर्देश अनुशार गायत्री परिवार तहसील सोंडवा की मासिक गोष्ठी गायत्री प्रज्ञा मंडल लोडनी में आयोजित कि गई।जिसमे *23 मई बुद्ध पूर्णिमा* के दिन पूरे विश्व में एक साथ एक समय में लाखो घरों में ग्रहे ग्रहे गायत्री यज्ञ सम्पन्न किए जाना है,उसकी पूर्व तैयारी हेतु सोंडवा तहसील के सक्रिय कार्यक्रताओं ने गोष्ठी का आयोजन किया।गोष्ठी में नव चेतना केंद्र प्रभारी श्री कृष्णा सोलंकी ने कहा कि आने वाले समय में गायत्री परिजनों का नाम स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा।क्योंकि गायत्री परिजनों ने समय के साथ भगवान को पहचान लिया है,ओर उनके मार्गदर्शन तथा दिशा निर्देश के अनुशार जो भी केंद्र से दिशा निर्देश मिलते हैं उसके अनुसार कार्य कर रहे हैं।












Leave a Reply