मतगणना दल का प्रथम प्रशिक्षण संपन्न ……

खरगोन जिला ब्यूरो ✍️चीफ जीतू पटेल

लोकेशन बड़वाह

मतगणना दल का प्रथम प्रशिक्षण संपन्न ……

     जनपद पंचायत के सभागृह में अनुविभागीय अधिकारी प्रतापसिंह अगास्या के मार्गदर्शन एवं तहसीलदार शिवराम कनासे , जिला शिक्षा अधिकारी शैलेंद्र कानूडे , विकासखंड शिक्षा अधिकारी डी . एस. पीपलोदे, सी .जी. प्रकोल्य की उपस्थिति में संपन्न हुआ । निर्वाचन एवं मतगणना कार्य के जिला प्रशिक्षक डॉ.परेश विजयवर्गीय ने ईवीएम से मतगणना कैसे की जाना है तथा किन किन नियमों व निर्देशों का पालन करते हुए गणना करना है , इसका विस्तार से प्रशिक्षण दिया , साथ ही यह भी बताया की प्रत्येक विधानसभा की गणना के लिये 14 टेबल पर यह कार्य होना है ।

एक टेबल पर गणना सुपरवाइजर , गणना सहायक एवं माइक्रो आब्जर्वर रहेंगे । प्रातः 08बजे से पोस्टल बैलेट की यथा आधा घंटे पश्चात से ईवीएम के द्वारा गणन कार्य प्रारंभ किया जाएगा । 04 जून मंगलवार को प्रातः 05 बजे मतगणना स्थल पर इस कार्य में लगे अधिकारी कर्मचारियों को खरगोन पंहुचना है । जिला प्रशिक्षक राजेंद्र पण्डित ने पोस्टल बैलेट की गणना किस प्रकार की जाना है ,तथा इस कार्य में क्या सावधानी रखनी है, इसकी संपूर्ण जानकारी दी । प्रशिक्षक राजेश अटूदे एवं सतविंदर सिंह भाटिया ने भी प्रशिक्षण दिया । इस मतगणना प्रशिक्षण में 150 से अधिक अधिकारी , कर्मचारी उपस्थित थे । निर्वाचन शाखा प्रभारी महेश जोशी , अंकित कानूनगो , हेमंत हिरवे , चेतन शर्मा , कमलेश केशरे , मुनिश चतुर्वेदी , अनिल आदि भी उपस्थित रहे

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!