Sj न्यूज़ सोण्डवा तहसील रिपोर्टर मोहसिन मंसूरी की रिपोर्ट
अलिराजपुर कि सोंडवा तेहसिल के छकतला गांव में कुल मतदान हुआ
अलिराजपुर (छकतला) – अलिराजपुर कि सोंडवा तेहसिल के छकतला गांव में माध्यमिक शाला भवन मतदान केंद्र 191 कक्ष क्रमांक 1 छकतला सेक्टर 24 में कुल मतदाता संख्या 910 जिसमें कुल पुरुष मतदाता संख्या 433 और कुल महिलाए मतदाता संख्या 477 जिसमें मतदान हुआ कुल मतदान पुरुष 342 कुल मतदान महिला 361 कुल मतदान 703 हुआ जिसमें 207 मतदाताओं ने वोट नहीं किया ।
माध्यमिक शाला भवन मतदान केंद्र 192 कक्ष क्रमांक 2 छकतला सेक्टर 24 में कुल मतदाता संख्या 1063 जिसमें कुल पुरुष मतदाता संख्या 511 और कुल महिलाए मतदाता संख्या 552 जिसमें मतदान हुआ कुल मतदान पुरुष 355 और कुल महिलाए मतदान संख्या 380 कुल मतदान 735 हुआ जिसमें 328 मतदाताओं ने अपने मत का उपयोग नहीं किया ।
Leave a Reply