Sj न्यूज़ सोण्डवा तहसील रिपोर्टर मोहसिन मंसूरी की रिपोर्ट
आगामी दो दिवस हम सभी मतदान कर्मीयों के लिए महत्वपूर्ण है – कलेक्टर डॉ बेडेकर

अलिराजपुर । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ अभय अरविंद बेडेकर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अभिषेक चौधरी के द्वारा में अलीराजपुर विधानसभा क्षेत्र 191 के सोडवा एवं जोबट 192 के चंद्रशेखर आजाद नगर जनपद पंचायत क्षेत्र के मतदाता जागरूकता एवं मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए स्वीप गतिविधि के अंतर्गत फलियेवार दलों की बैठक जनपद पंचायत सोण्डवा एवं चंद्रशेखर आजाद नगर के सभा कक्ष में आयोजित की गई । इस बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद सहित बीएलओं , पंचायत सचिव , सहायक सचिव ,मोबिलाइजर आदि उपस्थित थे ।











Leave a Reply