आचार संहिता में अवैध शराब बेचने के दो ढाबा संचालको पर कार्यवाही, 114 बल्क लीटर देशी मदिरा प्लेन शराब व बीयर माउण्ट व बोल्ट कम्पनी की 11 पेटी शराब किमती 53 हजार 7 सौ रूपये किमती की जप्त कर आरोपी जितेन्द्र व मुस्ताक को किया गिरफ्तारी
आचार संहिता में अवैध शराब बेचने के दो ढाबा संचालको पर कार्यवाही, 114 बल्क लीटर देशी मदिरा प्लेन शराब व बीयर माउण्ट व बोल्ट कम्पनी की 11 पेटी शराब किमती 53 हजार 7 सौ रूपये किमती की जप्त कर आरोपी जितेन्द्र व मुस्ताक को किया गिरफ्तारी”
उल्लेखनीय कार्यवाही पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार लोकसभा चुनाव 2024 को मद्देनजर रखते हुए श्री मनोज कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक जिला धार द्वारा क्षेत्र में अवैध शराब परिवहन कर विक्रय करने वालो पर कार्यवाही करने हेतू निर्देशित किया गया था, जिसके तारतम्य में श्री इन्द्रजीत बाकलवार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धार एंव श्री अंकित सोनी, (भा.पु.से.) अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) मनावर व निरीक्षक कमलेश सिंगार थाना प्रभारी मनावर के कुशल नेतृत्व में दिनांक 02.05.2024 सम्पूर्ण ढाबा धार रोड पर दबिश दी गई जहाँ ढाबे के बाहर बैठा व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने की कोशिश करने लगा जिसे पकडते नाम पता पुछते अपना नाम जितेन्द्र पिता मंशाराम जाति कलाल उम्र 43 साल निवासी बालीपुर का होना बताया गया जिसके काउण्टर के नीचे से अवैध देशी दुबारा प्लेन शराब की तीन पेटी 27 बल्क लीटर व तीन पेटी माउण्ट बियर केन
36 बल्क लीटर कुल 63 लीटर अवैध शराब किमती 33000 रूपये जप्त कर थाना मनावर पर अपराध क्र
410/24 धारा 34 (1) 34(2) आबकारी एक्ट का मामला दर्ज कर विवेचना मे लिया गया।
इसी प्रकार दिनांक 04.05.2024 को कुक्षी रोड गोल्डन ढाबे के संचालक मुस्ताक रसीद खान पिता
बाबु रसीद मुसलमान निवासी सिंघाना द्वारा अपने गोल्डन ढाबे के बाहर झाडियो मे अवैध शराब रखकर बैचने हेतू
बैठा था जो पुलि पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे पकडा गया व झाडियो दो बोरे ि मिले जिसमे पहले बोरे मे तीन
पेटी देशी मदिरा प्लेन शराब 27 बल्क लीटर व दुसरे बोरे मे दो पेटी बोल्ट कम्पनी की बियर की केन 24 बल्क
लीटर कुल 51 बल्क लीटर अवैध शराब कुल 63 लीटर अवैध शराब किमती 20,700 रूपये की जप्त कर थाना
मनावर पर अपराध क्र 415/24 धारा 34 (1), 34(2) आबकारी एक्ट का कायम कर विवेचना में लिया गया ।
गिरफ्तार आरोपी (1) जितेन्द्र पिता मंशाराम जाति कलाल उम्र 43 साल निवासी बालीपुर थाना मनावर सिंघाना
(2) मुस्ताक रसीद खान पिता बाबु रसीद खान जाति मुसलमान उम्र 42 साल निवासी
Leave a Reply