सेन समाज मनावर द्वारा शोभा यात्रा निकाली तथा संत श्री शिरोमणि श्री राम सेन जी महाराज की 724वीं मनाई।
सेन समाज मनावर द्वारा नगर में शोभा यात्रा निकाली तथा संत श्री शिरोमणि श्री राम सेन जी महाराज की 724वीं जन्मोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया। प्रातः 11:00 बजे सेन समाज द्वारा श्री सेन मंदिर नेहरू पार्क के पीछे से नगर के प्रमुख मार्गो गांधी चौराहा अंबेडकर चौराहा टावर चौराहा क्रांति चौराहा से होते हुए,यथा स्थान पर शोभायात्रा का समापन हुआ श्री सेन जी महाराज का छायाचित्र रथ पर विराजित कर साथ ही संत श्री मंगल गिरी महाराज रथ पर विराजित थे वही समाज के महिला पुरुष एवं बच्चे शामिल होकर नाचते गाते सेन जी महाराज तथा कृष्ण भगवान के जयकारे के साथ शोभायात्रा में चल रहे थे गांधी चौराहे पर भारतीय जनता पार्टी कांग्रेस तथा सामाजिक संस्था जन चेतना लोक समिति द्वारा भव्य स्वागत कर पुष्प वर्षा की। सेन समाज द्वारा 13 मई को लोकसभा चुनाव में अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की तथा चलो मतदान करें का बैनर के साथ शोभायात्रा निकाली।
श्री सेन जी महाराज मंदिर परिसर में शोभायात्रा समापन के बाद श्री सेन जी महाराज एवं कृष्ण चंद्र भगवान की महा आरती की तथा सभा का आयोजन किया गया सभा में मुख्य अतिथि मंगलगिरी महाराज अतिथि कारण सिंह दरबार, बद्रीलाल सेन, शालिग्राम सेन, सीताराम सेन, यशवंत देवड़ा, अंबाराम सेन, पुरुषोत्तम सेन, रमेश चंद्र सेन, रामेश्वर सेन द्वारा सेन जी महाराज के चित्र पर माल्यार्पण किया गया सभा को श्री मंगल गिरी, महाराज करण सिंह दरबार तथा रुस्तम सेन ने संबोधित किया जयप्रकाश सेन ने श्री सेन जी महाराज के जीवन पर प्रकाश डाला तथा अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की सभा का संचालन गणेश सेन व आभार युवराज सेन ने माना सेन समाज के नगर अध्यक्ष माधव सेन, रितेश सेन, नाना सेन, प्रवीण सेन ने शोभायात्रा का संचालन किया प्रीतम सेन, माधव सेन, भगवान सेन, वीरेंद्र सेन, राजेश सेन, शिव शक्ति सेन सहित समाज जन उपस्थित थे ।
Leave a Reply