नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार कालीबावडी में जनसभा को संबोधित करेंगे
धार महु लोकसभा क्षेत्र के काँग्रेस प्रत्याशी श्री राधेश्याम मुवेल के समर्थन में आज 4 मई शनिवार को दोपहर 12 बजे नेता प्रतिपक्ष एवं कांग्रेस के स्टार प्रचारक श्री उमंग सिंघार मनावर विधानसभा अंतर्गत उमरबन ब्लॉक के कालीबावड़ी में हेलीकॉप्टर से आकर विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे
ए आई सी सी के मनावर विधानसभा प्रभारी श्री प्रदीप सिंह बघेल ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि इस विशाल जनसभा में क्षेत्रीय विधायक डॉ हिरालाल अलावा, कुक्षी विधायक एवं पूर्व मंत्री श्री सुरेंद्र सिंह हनी बघेल, बदनावर विधायक श्री भंवरसिंह शेखावत, सरदारपुर विधायक श्री प्रताप ग्रेवाल,धार और धरमपुरी विधानसभा के पूर्व विधायक क्रमशः बालमकुन्द सिंह गौतम ,पांची लाल मेड़ा आदि समस्त विधायक, काँग्रेस प्रत्याशी राधेश्याम मुवेल एवं जिले भर के वरिष्ठ कांग्रेस जन उपस्थित रहेंगे श्री बघेल ने क्षेत्र की जनता से अधिक से अधिक संख्या में पधारने की अपील की है।
Leave a Reply