मनावर कि कुमारी अशमीरा खान ने पूर्णांक 600 मे से 586 नम्बर लाकर फस्ट रेकिंग हासिल की
मनावर। धार जिले कि तहसील मनावर में आदर्श विद्या मंदिर मे 7 वी मे शाहनवाज खा (सोनू) की पुत्री कुमारी अशमीरा खान ने पूर्णांक 600 मे से 586 नम्बर लाकर फस्ट रेकिंग मे 97.61 प्रतिशत हासिल कर कक्षा मे पहला स्थान प्राप्त किया।
वही संस्था का गौरव बढाया आदर्श विद्या मंदिर के संचालक गोविन्द वर्मा तथा स्कुल के हेड अनु’ पाटीदार व आदर्श स्कुल के स्टाफ ने बधाई दी व अशमीरा खान के उज्जवल भविष्य की कामना की।
Leave a Reply