लोकसभा निर्वाचन 2024 हेतु विधानसभा क्षेत्र 199 मनावर में मतदान दलों का प्रशिक्षण दिनांक 30 अप्रैल से 2 मई तक आयोजित

मनावर से शकील खान की खबर

लोकसभा निर्वाचन 2024 हेतु विधानसभा क्षेत्र 199 मनावर में मतदान दलों का प्रशिक्षण दिनांक 30 अप्रैल से 2 मई तक आयोजित किया जा रहा है

इस प्रशिक्षण में मनावर विधानसभा में मतदान कार्य हेतु जिला निर्वाचन कार्यालय धार से नियुक्त कुल 287 दलों को प्रशिक्षित किया जाएगा। दल में पीठासीन अधिकारी के साथ मतदान अधिकारी क्रमांक 1 क्रमांक 2 ओर 3 इस तरह कुल 4 सदस्यों का पूरा दल प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु उपस्थित हो रहा है।

 प्रथम दिवस के प्रशिक्षण में सोमवार को कुल 95 दलों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया जिले से नियुक्त 15 मास्टर ट्रेनर प्रशिक्षण संपन्न करवा रहे हैं प्रशिक्षण के दौरान ईडीसी दल प्रमुख आर सी पाटीदार एवं उनकी टीम द्वारा कर्मचारियों से मतदान हेतु 12 क की जानकारी प्राप्त की जा रही है साथ ही मतदान कर्मियों को समय पर मानदेय भुगतान हो इसमें लिए नियुक्त मानदेय टीम द्वारा सभी से अकाउंट की जानकारी ली जा रही है ।प्रशिक्षण में निर्वाचन नामावली लेकर संदीप भावसार निर्वाचन शाखा प्रभारी उपस्थित रहे। प्रशिक्षण के दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मनावर राहुल गुप्ता द्वारा प्रत्येक कक्ष में जाकर मतदान से संबंधित जरूरी निर्देश दिए गए ।

 

स्वास्थ्य विभाग द्वारा नियुक्त डॉक्टर कीर्तेश पंवार के दल द्वारा मतदान कर्मियों को सीपीआर की ट्रेनिंग दी एव भीषण गर्मी से बचने के उपाय तथा अचानक किसी के स्वास्थ्य खराब होने पर तुरंत सुरक्षा के उपाय करने की समझाइश दी गई यह प्रशिक्षण आगामी 2 मई तक चलेगा

 प्रशिक्षण नोडल भारत जाचपुरे विकासखंड शिक्षा अधिकारी मनावर,आर सी पाण्टेल प्राचार्य महाविद्यालय मनावर सहायक नोडल तुकाराम पाटीदार, भागीरथ राठौड़ दीपेंद्र पाठक, मदन मंडलोई, तुकाराम किराडे, जगदीश वास्केल, देवेंद्र पांडे एवं सुरेश पाटीदार तथा अन्य व्यवस्था में लगे हुए समस्त कर्मचारियों तथा चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों द्वारा प्रशिक्षण बेहतर हो इस हेतु व्यवस्थाएं की जा रही है प्रशिक्षण के अंत में सभी कर्मचारियों से निर्वाचन संबंधित प्राप्त निर्देशो तथा मतदान की समस्त प्रक्रिया से संबंधित टेस्ट पेपर लिया जा रहा है।

     यह जानकारी भागीरथ राठौड द्वारा दी गई।

About Author

Categories: ,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!