नंदन शर्मा की खबर
लोकसभा आम निर्वाचन 2024 हेतु नियुक्त मतदान दलों के प्रशिक्षण का आयोजन
गंधवानी –कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी जिला धार के आदेश क्रमांक/ 462 /निर्वाचन/ प्रशिक्षण/ धार दिनांक 13. 2 .2024 तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं नोडल अधिकारी (मैनपॉवर मैनेजमेंट) जिला पंचायत धार के पत्र क्रमांक/ 441 /लोकसभा निर्वाचन /एमपीएम / 2024 /धार दिनांक 26.4.24 के आदेश के परिपालन में लोकसभा आम निर्वाचन 2024 हेतु विधानसभा क्षेत्र 197 गंधवानी में मतदान दलों का प्रशिक्षण आयोजित किया गया














Leave a Reply