लोकसभा आम निर्वाचन 2024 हेतु नियुक्त मतदान दलों के प्रशिक्षण का आयोजन

नंदन शर्मा की खबर

लोकसभा आम निर्वाचन 2024 हेतु नियुक्त मतदान दलों के प्रशिक्षण का आयोजन

गंधवानी –कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी जिला धार के आदेश क्रमांक/ 462 /निर्वाचन/ प्रशिक्षण/ धार दिनांक 13. 2 .2024 तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं नोडल अधिकारी (मैनपॉवर मैनेजमेंट) जिला पंचायत धार के पत्र क्रमांक/ 441 /लोकसभा निर्वाचन /एमपीएम / 2024 /धार दिनांक 26.4.24 के आदेश के परिपालन में लोकसभा आम निर्वाचन 2024 हेतु विधानसभा क्षेत्र 197 गंधवानी में मतदान दलों का प्रशिक्षण आयोजित किया गया

मतदान दलों का प्रशिक्षण दिनांक 30 अप्रैल 2024 से 3 मई 2024 तक आयोजित किया जाएगा जिसमें क्रमशः दिनांक 30 अप्रैल 2024 को 77 मतदान दलों के 308 पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारियों का प्रशिक्षण आयोजन किया गया

प्रशिक्षण व्यवस्था 7 कक्षा में की गई है प्रत्येक कक्ष में प्रोजेक्टर के माध्यम से मास्टर ट्रेनर्स द्वारा प्रशिक्षण दिया गया साथ ही प्रत्येक कक्ष में 45 मिनट हैंड्सऑन के लिए भी रखा गया इसके अतिरिक्त दो कमरों में प्रत्येक मतदान दलों के लिए हैंडसऑन की व्यवस्था की गई है ताकि मतदान दलों में नियुक्त पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी ईवीएम मशीन को चलाने में दक्ष हो सके

प्रत्येक कक्ष में 11 – 11 मतदान दलों को बिठाकर प्रशिक्षण दिया गया है

विधानसभा क्षेत्र 1997 गंधवानी लोकसभा निर्वाचन 2024 हेतु नियुक्त प्रशिक्षण नोडल अधिकारी

 अनिल व्यास विकासखंड शिक्षा अधिकारी गंधवानी द्वारा बताया गया कि 30 अप्रैल 2024 के अनुसार ही दिनांक 1 मई 2024 से 3 मई 2024 को भी इसी क्रम अनुसार 308 मतदान अधिकारी कर्मचारियों को प्रतिदिन प्रशिक्षण दिया जाएगा प्रशिक्षण व्यवस्था में सहायक नोडल अधिकारी रमेशचंद्र मोलेश्वर बीआरसी गंधवानी, प्रशिक्षण व्यवस्था प्रभारी संतोष बघेल ,मोहन जामोद मंडल संयोजक गजानन सोनवे एवं प्रशिक्षण व्यवस्था में लगे अधिकारी कर्मचारी प्रशिक्षण के दौरान मौजूद रहे उक्त जानकारी लोकसभा निर्वाचन 2024 सहायक मीडिया प्रभारी मांगीलाल सूर्यवंशी द्वारा दी गईl गंधवानी से संभागीय ब्यूरो चीफ पंडित नंदन शर्मा की खास खबर

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!