हनुमान जयंती पर प्रभु हनुमान के बाल स्वरूप की प्रतिमा की विराजित ,108 दीपक से हनुमान जी के बाल स्वरूप की महाआरती कर महाप्रसादी का किया वितरण
मनावर ,/प्रभु हनुमान जयंती के पावन अवसर पर शहर के धार रोड स्थित श्री सिद्ध बाल हनुमान, शनिदेव मंदिर में भगवान हनुमान जी के बाल स्वरूप की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा धूमधाम से की गई। प्रभु हनुमान के दर्शन के लिए कल सुबह से ही भक्तों का ताता लगा रहा।
उल्लेखनीय है कि पूर्व में यहां पर श्री हनुमान जी की काफी प्राचीन प्रतिमा विराजित थी, जो की खंडित हो चुकी थी। ,इसीलिए श्री हनुमान जी की नई प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा यहां पर की गई है।
मंदिर समिति के विश्वदीप मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि मंदिर के संत श्री 108 श्री भरतदास जी त्यागी महाराज के पावन सानिध्य में अशोक नगर जिले के पिपरई से पधारे यज्ञ आचार्य बम श्री जयराम जी शास्त्री के मार्गदर्शन में विधि विधान और वैदिक मंत्रोच्चार के साथ श्री बाल हनुमान की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा कर 108 दीपक से महाआरती के साथ महाप्रसादी का वितरण किया गया। बीईओ भारत जाचपुरे द्वारा प्रभु हनुमान जी के बाल स्वरूप की प्रतिमा का मंदिर को दान किया गया। ओर पुर्व में भी शनी देव जी कि प्रतिमा के लाभार्थी बी ईओ भारत जाचपुरे थे ।
वहीं यहां पर चल रहे श्री राम यज्ञ में आयोजन के मुख्य यजमान राजेश सीमा पाटीदार एवं गोविंद मंजू परिहार दंपति ने यज्ञ में आहुति डालकर यज्ञ क्रिया संपन्न कराई । श्री राम महायज्ञ के समापन के साथ विशाल भंडारे का आयोजन किया गया ।
कार्यक्रम में बाल संत,बलराम ,टीआर राय, देवेंद्र पांडे, कार्यपालन यंत्री भागीरथ प्रसाद मीणा ,जितेंद्र राठौड, सीताराम निघवाल ,गोलु रघुवंशी, सोनू, अरविंद ,शिवम, अनिल,जितेंद्र रघुवंशी, कमलेश कुमार सांवला आदि का सराहनीय योगदान रहा।
Leave a Reply