कठ्ठीवाडा पुलिस की अवेध शराब के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम में मिली सफलता ।भजियाना में मिली हजारों की अवेध शराब पुलिस ने की जप्त

चन्द्र शेखर आजाद नगर से महेश गणावा की खास रिपोर्ट

कठ्ठीवाडा पुलिस की अवेध शराब के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम में मिली सफलता ।भजियाना में मिली हजारों की अवेध शराब पुलिस ने की जप्त ।

कठ्ठीवाडा ब्लॉक के ग्राम भ जियाना में वीर सिंह पिता हरमल के खेत में बनी झोपड़ी में अवेध रूप से रखी 33 पेटी बियर जिनका मूल्य 72600 रुपए है ।जिले भर में एसपी राजेश व्यास और प्रदीप पटेल एएसपी तथा अश्विनी कुमार के निर्देशन में जिले भर में अवेध शराब की धरपकड़ की मुहिम के तहद

आज ग्राम भजियाना ग्राम भ्रमण के दौरान शराब की जप्त की गई आरोपी वीरसिंह पिता हरमल मौके से पुलिस की टीम को पहुंचने के पूर्व ही फरार हो गया इस शराब को पकड़ने में सरदार सिंह सोलंकी थाना प्रभारी कठ्ठीवाडा शिवा तोमर उपनिरीक्षक ,जयवीर सिंह भदौरिया सहायक उपनिरीक्षक ,मधुराज खुशवाह सहायक उपनिरीक्षक , आरक्षक अनिल 214,आरक्षक विकाश 449,आरक्षक विकाश 91,आरक्षक प्रदीप 267 का सराहनीय सहयोग रहा ।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!