सर्वाधिक मतदान प्रतिशत वाले मतदान केंद्र के बीएलओ का सम्मान एवं मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया गया
गंधवानी -विधानसभा क्षेत्र 197 गंधवानी अंतर्गत आज दिनांक 19 अप्रैल 2024 को विधानसभा निर्वाचन 2023 के अंतर्गत जिन मतदान केन्द्रों पर सर्वाधिक मतदान हुआ था उन मतदान केदो के बीएलओ को राज्य निर्वाचन आयोग भोपाल के द्वारा प्रदत्त प्रशस्ति पत्र सहायक रिटर्निग ऑफिसर श्रीमती अंकिता प्रजापति (संयुक्त कलेक्टर) महोदया जिला धार द्वारा द्वारा प्रदान किया गया प्रदान किया गया जिसके अंतर्गत राघवेंद्र शर्मा बीएलओ मतदान केंद्र क्रमांक 111 बाकलीकला मतदान प्रतिशत 97.87 , थान सिंह रावत बीएलओ मतदान केंद्र क्रमांक 250 ब्राह्मण गांव मतदान प्रतिशत 90.44 किशन डावर बीएलओ मतदान केंद्र क्रमांक 146 रायपुरिया मतदान प्रतिशत 89.75 होने से उन्हें प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए हैं इस अवसर पर निर्वाचन सुपरवाइजर 197 गंधवानी श्री नरेंद्र सोनी उपस्थित रहे
साथ ही लोकसभा निर्वाचन 2024 हेतु सहायक रिटर्निग अधिकारी महोदय श्रीमती अंकिता प्रजापति (संयुक्त कलेक्टर) जिला धार द्वारा गंधवानी विकासखंड अंतर्गत दूरस्थ अंचल में स्थित मतदान केंद्रों कटारपुरा, धावडदा, पूरा, चुनपिया, इंद्ला, धयडी आदि मतदान केदो का निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान सभी मतदान केदो पर मूलभूत सुविधाओं को दिखा जो कमियां पाई गई है उन कमियां को दूर करने हेतु विभाग प्रमुखों को निर्देश दिए गए मतदान केंद्र निरीक्षण के दौरान कुणाल आवास्या तहसीलदार गंधवानी, श्रीमती राधा डाबर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत गंधवानी, अनिल व्यास विकासखंड शिक्षा अधिकारी गंधवानी रमेशचंद्र मोलेश्वर बीआरसी गंधवानी
साथी दिनांक 18 अप्रैल 2024 को सहायक रिटर्निंग अधिकारी महोदया श्रीमती अंकिता प्रजापति (संयुक्त कलेक्टर) एवं ब्रजकांत शुक्ला सहायक आयुक्त जिला धार द्वारा पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी क्रमांक एक के प्रशिक्षण का निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान सभी कर्मचारियों को गंभीरता से प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु कहा गया निरीक्षण के दौरान कुणाल आवास्या तहसीलदार गंधवानी अनिल व्यास विकासखंड शिक्षा अधिकारी गंधवानी रमेशचंद्र मोलेश्वर बीआरसी गंधवानी गंधवानी एवं प्रशिक्षण व्यवस्था में लगे समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे
आज दिनांक 19 अप्रैल 2024 को पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी क्रमांक एक के प्रशिक्षण का निरीक्षण श्रीमती सविता झानिया मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत धार द्वारा किया गया प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले समस्त अधिकारी कर्मचारियों को गंभीरता से प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु कहा गया ताकि लोकसभा निर्वाचन 2024 निष्पक्ष एवं निर्भीक रूप से संपन्न हो सके कोई भी कर्मचारी इसमें लापरवाही ना बढ़ाते हैं निरीक्षण के दौरान प्रशिक्षण नोडल अधिकारी एवं उनकी पूरी टीम मौजूद रही उक्त जानकारी लोकसभा मीडिया सहायक नोडल द्वारा दी गई गंधवानी से धार जिला ब्यूरो चीफ संदीप सोलंकी की खबर
Leave a Reply