आबकारी विभाग अलीराजपुर द्वारा लाखों की अवैध शराब जब्त ,183 पेटी विदेशी मदिरा जब्त के तीन प्रकरण दर्ज
अलीराजपुर । लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कलेक्टर अलीराजपुर अभय अरविंद बेडेकर के निर्देशन एवं जिला आबकारी अधिकारी धर्मेन्द्र सिंह भदौरिया के मार्गदर्शन में आबकारी विभाग द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत मदिरा और अन्य मादक पदार्थों के अवैध रूप से क्रय-विक्रय ,भंडारण और परिवहन करने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जा रही है। इसी तारतम्य में वृत्त कट्ठीवाड़ा के ग्राम बखतगढ़ में मुखबिर की निशानदेही पर एक अलग-अलग स्थानों से 153 पेटी माउंटबीयर,6 पेटी बोल्ट बीयर, 6 पेटी सिग्नेचर व्हिस्की,7 पेटी गोवा व्हिस्की,4पेटी लन्दन प्राइड व्हिस्की,3 पेटी मैकडॉवल व्हिस्की,6 पेटी ब्लेंडर प्राइड व्हिस्की शराब जप्त की गई।
कंट्रोल रूम प्रभारी जी. एस. रावत के नेतृत्व में आबकारी की टीम द्वारा ग्राम गश्त के दौरान औचक मुखबिर सूचना पर ग्राम बखतगढ़ मे कई घंटो तक चली अलग-अलग स्थानों की तलाशी मे क्रमशः एक स्थान से 40 पेटी माउंट बीयर, दूसरे स्थान से स्पिरिट और बीयर मदिरा की 10 पेटी एवं तीसरे स्थल एक दुकान में बने तलघर से 133 पेटी विदेशी मदिरा स्पिरिट व बीयर इस प्रकार कुल 183 पेटी मदिरा जब्त की गई। दरअसल दुकान के तलघर को खोजने एवम उसमे से मदिरा पेटियां निकालने में टीम को खासी मशक्कत करनी पड़ी क्योंकि तलघर एक भारी टेबल के नीचे था जिसमे एक बार में एक ही व्यक्ति जा सकता था। ज़प्त मदिरा की कुल मात्रा 2105 बल्क लीटर है। जब्त मदिरा का अनुमानित मूल्य राशि 676600/-रूपये है। वृत्त प्रभारी सुश्री जयश्री वर्मा द्वारा मदिरा जब्त कर मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) में तीन प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिए गए।
इस कार्यवाही में जी. एस. धुंध सहायक जिला आबकारी ,आबकारी उपनिरीक्षक गम्भीर सिंह वास्कले ,राज श्री खन्ना ,मोहित बिरला परिविक्षाधीन आबकारी उप निरीक्षक , आरक्षक कालूसिंह बघेल, हितेंद्र सिंह चावड़ा,, अमान ख़ान ,आयुष रावत,विवेक बरड़े,प्रवीण चौहान,मनीष भयडिया ,सुश्री प्रियंका सोलंकी, गवरा गमार का सराहनीय सहयोग रहा। लोक सभा निर्वाचन 2024 आचार संहिता के दौरान निरंतर कार्यवाही जारी रहेगी।
Leave a Reply