इकोकार्डियोग्राम (हृदय की जांच )की शुरुआत:मनावर नगर में गत माह पार्वती हॉस्पिटल का शुभारंभ किया गया

मनावर  शकील खान की खबर

9755 49 8752

इकोकार्डियोग्राम (हृदय की जांच )की शुरुआत:मनावर नगर में गत माह पार्वती हॉस्पिटल का शुभारंभ किया गया

जिसमें सेवानिवृत्त औषधिविज्ञान विशेषज्ञ डॉ कै सी राणे एवं उनकी टीम द्वारा बेहतर रुप से सेवाएं प्रदान की जा रही है डॉ कैसी राणे हृदय रोग, पाइजन एवं लकवा ग्रसित वाले मरीजो के लिए मनावर एवं आसपास के क्षेत्र की जनता के लिए वरदान स्वरुप कार्य कर रहे हैं एवं इस विधा में ये पारंगत हैं इसी कड़ी में आज पार्वती हॉस्पिटल में इकोकार्डियोग्राम की सेवा की शुरुआत बैंकरर्स र्ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल बडौदा के प्रसिद्ध डीएम कार्डियोलॉजी डॉ रोनक रुपा रेलिया द्वारा की गई!इको सेवा शुरु होने से इस क्षेत्र के मरीजों को ह्रदय संबंधित बीमारी एवं इसके अतिरिक्त ह्रदय संबंधित गंभीर बिमारियों के निदान मैं यह सहायता मिलेगी डॉ रोनक रुपा रेलियां एवम् टीम प्रतिमाह के दूसरे एवं चतुर्थ शनिवार को पार्वती हॉस्पिटल में अपनी सेवाएं देंगे इको के शुरुआत के अवसर पर डॉक्टर जितेंद्र राणे, डॉ ज्योति राणे, डॉ हिमांशु गोखले, डॉ नेहा गोखले एवं समस्त पार्वती हॉस्पिटल स्टॉप उपस्थित रहे.

About Author

Categories: ,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!