रमजान का महीना बड़ी रहमतों और बरकतों का महिना है, रमजान मुसलमानो के लिए 12 महीनो में से रमजान का महीना,मनावर के अनस खान सात वर्ष ने भी रखा रोजा
रमजान का पवित्र महीना चल रहा है जो 10 अप्रैल तक चलेगा एवं 11 अप्रैल को ईद मनाई जाएगी। रमजान के पवित्र महीने में मुस्लिम लोग रोजा रखकर अल्लाह की इबादत करते हैं. सुबह की सेहरी के समय रोजे की शुरुआत की जाती है और शाम को इफ्तार के समय रोजा खोल लिया जाता है। नगर के वरिष्ठ पत्रकार प्रिंटिग प्रेस फ्लेक्स घराने के शकील बशीर खान
के बेटे शाहरुख खान के बेटे अनस खान उम्र सात साल ने भी इस बार रमजान महीने में अपना पह ला रोजा रखा है। मासूम अनस की जिद सभी को अल्लाह के घर मक्का मदीना की जियारत करवा लाई। मासूम अनस खान सभी रेश्तेदारो का चहेता है। दादा दादी शकील खान बड़े दादा एडवोकेट रईस खान इकबाल खान साबिर खान चाचू शोएब खान ने मासूम अनस को मुबारक बाद दी। अनस अपने घर वालो के साथ रोजा खोलने के पहले सबकी।सेहत तंदुरस्ती ,देश नगर मैं अमन चेन भाई चार कायम रहे दुआ मांगते है।
Leave a Reply