लोकेंद्र सिंह परमार टीकमगढ़
कांग्रेस प्रत्याशी ने किया प्रचार अभियान का शुभारंभ-शिव धाम कुंडेश्वर में भोलेनाथ का किया अभिषेक, कहा- स्थानीय बनाम बाहरी प्रत्याशी का मुद्दा अहम

टीकमगढ़। टीकमगढ़ लोकसभा से कांग्रेस के प्रत्याशी बनाए गए पंकज अहिरवार ने गुरुवार से अपने प्रचार अभियान का शुभारंभ कर दिया। सबसे पहले उन्होंने शिव धाम कुंडेश्वर पहुंचकर भगवान भोलेनाथ का अभिषेक कर पूजा अर्चना की। इसके बाद आसपास के ग्रामीण इलाकों में घर.घर जाकर जनसंपर्क किया। कांग्रेस से टिकट मिलने के बाद बुधवार रात पंकज अहिरवार टीकमगढ़ पहुंचे। आज दोपहर 12 बजे समर्थकों के साथ शिव धाम कुंडेश्वर पहुंचे। जहां भगवान भोलेनाथ का अभिषेक कर पूजा अर्चना की। इसके बाद शिवपुरी, जमड़ार, मिनोरा, नचनवारा सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में घर-घर जाकर लोगों से जनसंपर्क किया। इस दौरान उन्होंने लोगों से कांग्रेस के पक्ष में वोट डालने की अपील की। इसके पहले बुधवार को उन्होंने ओरछा में श्रीराम राजा सरकार के दर्शन कर पूजा अर्चना की थी। जनसंपर्क के दौरान पंकज अहिरवार ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने हमेशा गरीब असहाय और दलित वर्ग के उत्थान के लिए काम किया है। भाजपा ने टीकमगढ़ लोकसभा से लगातार चौथी बार बाहरी प्रत्याशी को मैदान में उतारा है। जबकि कांग्रेस पार्टी ने हमेशा स्थानीय कार्यकर्ताओं को टिकट दिया।
लोगों को रोजगार दिलाना होगी प्राथमिकता-
कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी पंकज अहिरवार का कहना है कि इस बार का चुनाव स्थानीय बनाम बाहरी प्रत्याशी के मुद्दे पर होगा। उन्होंने कहा कि डॉक्टर वीरेंद्र कुमार लगातार तीन बार चुनाव जीत चुके हैंए लेकिन उन्होंने मजदूर वर्ग के लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए कोई प्रयास नहीं किए। अगर इस बार जनता ने मुझे मौका दिया तो लोगों को रोजगार उपलब्ध कराना मेरी पहली प्राथमिकता होगी।










Leave a Reply