शिवरात्रि पर शिवधाम कुंडेश्वर में हितेंद्र सिंह सिसोदिया (प्रधान एवं जिला सत्र न्यायाधीश) के मुख्य आतिथ्य में मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस

शिवरात्रि पर शिवधाम कुंडेश्वर में हितेंद्र सिंह सिसोदिया (प्रधान एवं जिला सत्र न्यायाधीश) के मुख्य आतिथ्य में मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस

टीकमगढ़   

म0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार एवं हितेन्द्र सिंह सिसौदिया प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश टीकमगढ के मुख्य आतिथ्य में समाजसेवी संस्था ग्रामीण स्वावलंबन समिति टीकमगढ़ के सहयोग व समंवय से ‘‘अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर विशेष कार्यक्रम‘‘ का आयोजन किया गया ।

उक्त कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि के द्वारा मां सरस्वती जी के छायाचित्र पर माल्यार्पण, दीप प्रजव्वलन कर किया गया, उन्होेंने अपने उदबोधन में कहा कि जहां नारी की पूजा होती है, वहां देवता निवास करते है और कहा कि हमें महिलाओं को सम्मान देना चाहिए, तभी परिवार एवं राष्ट्र प्रगति कर सकेगा। अकेला पुरूष कुछ नहीं कर सकता, इसके लिए मात्त्व शक्ति का होना जरूरी है। आज विश्व पटल पर महिलाएं नए-नए कीर्तिमान स्थापित कर रही है। अब महिलाएं हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का बेहतर प्रदर्शन कर रही है।

उक्त कार्यक्रम में विनोद कुमार पाटीदार, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, टीकमगढ़ ने उपस्थित महिलाओं को बताया कि अधिकतर महिलाएं अपने अधिकारों के लिए कानून के ज्ञान के अभाव के चलते अपनी आवाज नहीं उठा पाती है। इसी के चलते महिलाओं को कई तरह की प्रताड़नाओं का सामना करना पड़ता है। ऐसे में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण महिलाओं के न्याय दिलाने कानूनी रूप से बाध्य हे। उन्होंने बताया भारतीय संविधान महिला, पुरूष जाति, धर्म, या लिंग के आधार पर किसी भी प्रकार का भेदभाव नहीं करता है एवं उनको महत्वपूर्ण कानूनी अधिकारों का ज्ञान होना चाहिए जो हर महिला को मालूम होना चाहिए। ग्रामीण स्वावलंबन समिति के द्वारा पेपट शो के माध्यम से अभी महिलाओं को जागरुक किया है ऐसे गांवों में महिला एवं बालकों को जागरूकता के किया जा रहा है जिसमें हेल्पलाइन नंबर 1090 के माध्यम से महिलाओं एवं पुरुषों और बालकों को जागरूकता करते है और साथ ही दिनांक 09 मार्च 2024 को आयोजित नेशनल लोक अदालत में पक्षकार जिनके राजीनामा योग्य प्रकरण माननीय न्यायालय में लंबित उनका आपसी आधार पर निराकरण करवाकर उक्त आयोजित नेशनल लोक अदालत का लाभ उठावे।

अंतराष्टीय महिला दिवस के अवसर पर उक्त कार्यक्रम में महिलाओं के जागरूकता हेतु नाटक का मंचन किया साथ ही होनहार बालिकाओं को प्रशस्ति पत्र वितरण किये राजकुमार अहिरवार सचिव ग्रामीण स्वावलंबन समिति ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने जीवन में सेवा, मैत्री प्रेम बंधुत्व, संगठन, कल्याण, अधिकार, कर्तव्य, सहकार्य, समता, नियम, सरुक्षा उद्योग, विश्वास, स्मृति संयम, शांति, शील, त्याग क्षमा के साथ कार्य करके आगे बढ़े।

उक्त कार्यक्रम में विशेष रूप श्रीमती नीरजा सिसौदिया, बृजेन्द्र सिंह भदौरिया, जिला विधिक सहायता अधिकारी टीकमगढ, श्रीमती अनुपमा नायक, अध्यक्ष सी.डब्ल्यू.सी, श्रीमती जया श्रीवास्तव, श्रीमती रश्मि कोठिया, समाज सेविका, मनोज कुमार जैन, सीनियर एडवाईजर, शील चंद्र, विधिक सहायक कैलाश नारायण मिश्रा, श्री दीपेश कुमार जैन, एवं समाजसेवी संस्था की ओर से जिला समन्वय प्रियंका , गोकुल , देवेंद्र , सुरेन्द्र कार्यकर्ता संगीता , मंजू चौहान,राहुल, राजेश, रश्मि,सीमा, लक्ष्मी,सूरज, शीतल,और अन्य ग्रामवासी एवं महिलाए उपस्थित रही

 

टीकमगढ़ से विवेक चन्द्र की रिपोर्ट

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!