शेख़ आसिफ़ खंडवा
महापौर अमृता यादव ने प्राचीन भीमकुंड मंदिर में पहुंचकर किया श्रमदान, बनाई सुंदर रंगोली,

प्रधानमंत्री मोदी जी के आव्हान पर निगम प्रशासन प्रतिदिन स्वच्छता अभियान के अंतर्गत मंदिर क्षेत्र में कर रहा है श्रमदान,
एंकर,अयोध्या में विशाल श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के तहत देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के आव्हान पर नगरीय निकाय द्वारा 14 से 22 जनवरी प्रतिदिन मंदिरों, ऐतिहासिक धरोहरों एवं तालाबों की सफाई स्वच्छता अभियान के तहत की जा रही है, समाजसेवी व प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि महापौर अमृता अमर यादव के मार्गदर्शन में नगर निगम प्रशासन द्वारा 14 जनवरी से प्रातः काल स्वच्छता का यह अभियान श्रमदान के माध्यम से चलाया जा रहा है, प्रतिदिन महापौर, निगम की टीम एवं क्षेत्रीय पार्षद इस श्रमदान कार्यक्रम में उपस्थित होकर श्रमदान करते हुए उपस्थित जनों को शपथ दिला रहे हैं,
श्री राम महोत्सव के अंतर्गत आयोजित श्रमदान कार्यक्रम के तहत 17 जनवरी को खंडवा के प्राचीन भीमकुंड में स्थित शिव मंदिर में महापौर श्रीमती अमृता अमर यादव द्वारा महादेव मंदिर में पूजा अर्चना करने के पश्चात पोछा लगाकर अभियान की शुरुआत की गई, वही मंदिर परिसर प्रांगण में झाड़ू के माध्यम से उपस्थित जन समूह ने सफाई भी की, इस अवसर पर महापौर अमृता यादव द्वारा सफाई उपरांत मंदिर प्रांगण में आकर्षक रंगोली बनाई गई, श्रमदान कार्यक्रम में मंदिर के बाबा श्री दुर्गानंद महाराज,महापौर अमृता यादव, आयुक्त नगर पालिक नीगम नीलेश दुबे , उपायुक्त प्रदीप जैन, सुनील जैन, झोन प्रभारी मनीष पंजाबी,झोन प्रभारी अजय पटेल ,झोन प्रभारी भुवन श्रीमाली, वार्ड प्रभारी बल्लू एवं अंकित सहित आईं ई सी टीम मौजूद थी।










Leave a Reply