खंडवा में 1008 किलो बजनी दिए में जलेगी 108 घंटे की ज्योति

शेख आसिफ खंडवा

खंडवा। अयोध्या में रामलला मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर जिलेभर में उत्सव मनाने की तैयारी चल रही हैं। ऐसा ही एक उत्सव अति प्राचीन मां तुलजा भवानी माता मंदिर प्रांगण में ही मनेगा। यहां माता के दरबार में 108 घंटे तक राम ज्योत जलेगी। ज्योत प्रज्वलित करने के लिए मंदिर प्रांगण में 1008 किलो वजन दीये का निर्माण किया जा रहा है।

पांच दिनों तक जलने वाले इस दीये में 2100 किलो तेल लगेगा। यह मध्य प्रदेश की सबसे बड़ी राम ज्योत रहेगी। शहर के मां तुलजा भवानी माता मंदिर प्रांगण में इन दिनों ट्राली पर सीमेंट कांक्रीट से करीब दस फीट ऊंचे दीये का निर्माण कराया जा रहा है। इस दीपक का निर्माण करीब पंद्रह दिन से चल रहा है।

पेंटिंग के साथ सजाकर मंदिर प्रांगण में दीपशीखा के पास रखा जाएगा। 18 जनवरी को इस दीये में पांच ज्योत जलाई जाएगी। दीप प्रज्जवलन महापौर अमृता अमर यादव द्वारा किया जाएगा। पांच दिनों तक यह अखंड राम ज्योत जलेगी। आयोजन नगर निगम द्वारा कराया जा रहा है।

मंदिर के पुजारी गौरव सिंह चौहान ने बताया कि दीये में बाती के लिए नाड़े का उपयोग किया जाएगा। एक बाती की लंबाई करीब पंद्रह फीट रखी जाएगी। दीये के साथ ही मंदिर में अति प्राचीन दीपशीखा में भी दीये जगमगाएंगे। पहले दिन दीप प्रज्जवलन से पूर्व सुंदरकांड का पाठ होगा। वहीं, पांच दिनों तक लगातार यहां भजन-कीर्तन होंगे। अमर यादव मित्र मंडल की टीम भी आयोजन की तैयारी में जुटी हुई है। मंडल के प्रियांशु चौरे ने बताया कि करीब सवा लाख रुपये की लागत से दीये का निर्माण कराया जा रहा है।

मान्यता है कि भगवान श्रीराम त्रेता युग में श्रीतुलजा भवानी माता मंदिर में आए थे। उन्होंने यहां माताजी का पूजन अर्जन किया था। अस्त्र-शस्त्र के वरदान प्राप्त किए थे। इसके बाद विजय की ओर आगे बढ़े थे। यहां माताजी की मूर्ति स्वयंभू प्रकट है। माताजी का स्वरूप महिषासुर का वध करते हुए अष्टभुजी है। साथ ही मंदिर में 64 योगिनी काल भैरव की प्रतिमा भी विराजित है। पुजारी गौरव सिंह चौहान ने बताया कि माताजी की मूर्ति दिन में तीन बार स्वरूप बदलती है। सुबह बाल अवस्था, दोपहर में युवावस्था और शाम को वृद्धावस्था में नजर आती हैं।

रामलला की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा अवसर पर शहरी क्षेत्र में 14 से 22 जनवरी प्रतिदिन की जाने मंदिरों में विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में सोमवार को भवानी माता मंदिर में महापौर अमृता अमर यादव द्वारा पोंछा लगाकर सफाई अभियान की शुरुआत की गई। इस अवसर पर भवानी माता परिसर पर विशेष सफाई अभियान कर श्रमदान किया गया।

 

 

स्वच्छता की शपथ उपस्थितजनों को दिलाई गई। साथ ही भवानी माता से गोशाला चौराहा, दादाजी मंदिर बायपास पर विशेष अभियान के तहत सफाई कार्य कर दो ट्राली कचरा एकत्र किया गया। सफाई के बाद मंदिर प्रांगण में रंगोली बनाई गई। साथ ही रैली निकालकर स्वच्छता संदेश दिया गया। इस अवसर पर निगमायुक्त नीलेश दुबे, उपायुक्त प्रदीप जैन, क्षेत्रीय पार्षद रामगोपाल शर्मा, आशीष चटकले, जोन प्रभारी भुवन श्रीमाली, मनीष पंजाबी, सखाराम भट्ट सहित अन्य गणमान्यजन उपस्थित रहे।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!