शेख़ आसिफ़ ब्यूरो खण्डवा
राम के रंग में रंगा बालाजी धाम
मकरसक्रांती पर्व पर इंदौर रोड स्थित बालाजी धाम कॉलोनी में कई सांस्कृतिक कार्यक्रम एवम हुई प्रतियोगिताएं।

खंडवा ।। प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी बालाजी धाम परिसर में राम आएंगे टीम पर मकर मकर संक्रांति का महोत्सव उत्साह के साथ मनाया गया, बालाजी ग्रुप के रितेश गोयल द्वारा यह भव्य आयोजन उनके टीम द्वारा आयोजित हुआ, समाजसेवी व प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि रविवार सुबह 11 बजे गणेश वंदना के साथ प्रारंभ हुए कार्यक्रम में इसके पश्चात फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता हुई। जिसमे नन्हे मुन्ने बच्चे राम, सीता, हनुमान, शबरी, लव, कुश, अंगद, काली माता आदि बनकर आए, इन रूपों ने सभी का मन मोह लिया।
तत्पश्चात रंगोली प्रतियोगिता में बेहद लुभावनी रंगोली के माध्यम से अनेक प्रतिभागियों ने श्री राम के दर्शन अपनी हस्तकला से करवाए।
कराओके गायन के माध्यम से अनेक प्रतिभागियों ने अपनी गायन की प्रतिभा का लोहा मनवाया। साथ ही कुंग फू टीम द्वारा अपनी शक्ति का प्रदर्शन किया गया।
महिलाओं द्वारा सोलह श्रृंगार,हल्दी कुमकुम और रैंप वॉक के माध्यम से स्वयं को अग्रणी बताने का सुगम प्रयास किया गया।
ऊंट की सवारी, घुड़सवारी, बैलगाड़ी की सवारी का भी शहर वासियों ने काफी लुफ्त उठाया। साथ ही फूड जॉन और शॉपिंग जॉन पर भयंकर खरीदारी हुई।
इंडोर गेम्स में चेस, कैरम, टेबल टेनिस, पूल, स्विमिंग की प्रतियोगिताएं हुई। जिसको विशेषज्ञ रेफरियों द्वारा संचालित किया गया। प्रतिभागियों ने अद्वितीय उत्साह के साथ इन सभी प्रतियोगिताओं में भाग लिया।
बालाजी ग्रुप के संस्थापक और समाजसेवी कॉलोनाइजर रितेश गोयल ने बताया कि इस प्रकार से सांस्कृतिक और प्रतियोगी कार्यक्रम करवाने का हमारा उद्देश्य यह है की हम सभी अपनी सांस्कृतिक जड़ों से जुड़े रहे साथ ही एक प्रतियोगी भाव जागृत होवे जिससे जीवन में आगे बढ़ने की जिज्ञासा हमेशा हममे बनी रहे।
सांय तक चले कार्यक्रम में विधायक कंचन तनवे, महापौर अमृता यादव, एसडीएम अरविंद चौहान, भाजपा जिलाध्यक्ष सेवादास पटेल, पूर्व विधायक देवेंद्र वर्मा, अमर यादव, प्रवक्ता सुनील जैन डॉक्टर जुक्तावत जी आदि उपस्थित रहे,
कार्यक्रम का संचालन ने रंजना शर्मा एवम मोनिका शर्मा ने किया।
गरीमा गोयल, स्नेहा गोयल, पूजा गोयल एवम साथ ही शहर के अनेक महिला मंडल के विशेष मार्गदर्शन में पूरा कार्यक्रम आयोजित किया गया।
रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम लोकेश मालाकार, द्वितीय मुस्कान कुमरावत, तृतीय अश्विनी पटेल रहे। फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में 6 से 10 वर्ष वाले बच्चों के ग्रुप में प्रथम दिव्यांग राठौर, द्वितीय मान्या मालनी, तृतीय आर्ची लाड़ रहे।
सोलह श्रृंगार में प्रथम दीपिका अग्रवाल, द्वितीय खुशबू वर्मा, हल्दी कुमकुम प्रतियोगिता में प्रथम प्रमिला शर्मा – जय श्री द्वितीय मनीषा तोमर – देवता मीना तथा तृतीय खुशबू वर्मा -संगीता वर्मा रहे।
शतरंग सीनियर में प्रथम अक्षय सिंह तोमर, द्वितीय आर्यन यादव तथा जूनियर में प्रथम स्वरित राठौर, द्वितीय प्रज्ज्वल सिंह चौहान रहे।
टेबल टेनिस में प्रथम अंश इटारे, द्वितीय अर्णव मासोदकर तथा कैरम में प्रथम मयंक पटेल, द्वितीय रेहान शेख रहे।
स्नूकर में प्रथम संजू बोलानी, द्वितीय आकिब खान और अनस अंसारी रहे।
फ्री स्टाइल स्विमिंग में प्रथम देवांश शर्मा तथा द्वितीय लवेश शर्मा रहे।
पतंग प्रतियोगिता में सबसे ऊंची पतंग शुभम दीवान ने उड़ाई। सबसे ज्यादा पतंग काटने वालों में प्रथम शुभम दीवान, तथा सेकंड प्रथम रहे। सबसे बड़ी पतंग स्पर्श मालवीय की थी।
कार्यक्रम में सम्मिलित हुए सभी प्रतिभागियों को बालाजी ग्रुप द्वारा प्रशस्ति पत्र, शील्ड और नकद पुरस्कार के माध्यम से सम्मानित किया गया।
बालाजी ग्रुप की सुशीला गोयल ने सभी का आभार व्यक्त किया।










Leave a Reply