लायन्स क्लब खण्डवा अन्नदान व सेवा कार्य मे अग्रणी-अमर यादव
सांसद प्रतिनिधि अमर यादव ने लायन्स भोजन सेवा में मरीजो परिजनों को परोसा भोजन

खण्डवा।लायन्स क्लब खण्डवा अन्नदान सेवागति विधि के साथ ही स्वास्थ्य, नेत्रदान देहदान,मेडिकल उपकरण,स्वास्थ्य शिविरों व जागरूकता शिविरों व नगरपालिका के स्वच्छता व विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम कर जन मानस को लाभान्वित कर रहा है।लायन्स क्लब खण्डवा के सेवाकार्यों की जितनी सराहना की जाये वह कम है।उपरोक्त उदगार सांसद प्रतिनिधि अमर यादव ने लायन्स क्लब खण्डवा द्वारा जिला चिकित्सालय में मरीजो,परिजनों व जरूरतमन्दों के नियमित भोजन हेतु संचालित लायन्स भोजन सेवा केंद्र में व्यक्त करते हुए कहाकि यहाँ आकर सेवा करने में आत्म सन्तुष्टि प्राप्त होती है।समाजसेवी सुनील जैन व लायन्स भोजन सेवा के नारायण बाहेती ने बताया कि अमर यादव समय-समय पर भोजन सेवा केंद्र में आकर अपनी सेवाएं प्रदान करते है।शनिवार को भी अमर यादव अपने जन्मदिन के अवसर पर मित्र मंडली के साथ लायन्स भोजन सेवा केंद्र में आये भोजन सेवा केंद्र का अवलोकन किया व अपने हाथों मरीजो परिजनों व जरूरतमन्द लोगो को भोजन परोसा । लायन्स भोजन सेवा केंद्र की और से गांधी प्रसाद गदले,नारायण बाहेती, राजीव शर्मा लायन्स क्लब खण्डवा के अध्यक्ष राजीव मालवीय ,सचिव घनश्याम वाधवा,कोषाध्यक्ष मधुबाला शेलार ने स्वागत किया।इस अवसर पर नारायण बाहेती ने कहाकि अपने व्यस्त समय मे विशेष दिवस को मरीजो परिजनों की सेवा में बिताने का कार्य उनकी सेवा भावना को प्रदर्शित करता है। सुनील जैन ने अमर यादव को मोती की माला पहनाकर बधाई देते हुए कहा कि अमर यादव व परिवारजन शहर विकास के कार्यो के साथ ही सेवा कार्यो में भी महत्वपूर्ण योगदान प्रदान करते हैं। लायन्स के पूर्व अध्यक्ष दिलीप हिंदुजा ने अपने जन्मदिन पर सेवाएं प्रदान की।स्वागत उदबोधन राजीव मालवीय ने दिया।इस अवसर पर डॉ दिलीप हिंदुजा,बी आर तिरोले,सनत श्रीमाली,सुनील जैन ,वीनाआठोत्रा,राजन बहेल,पवन लाड़,कमलेश बड़दे,कमल नागपाल,सुरेन्द्रसिंह सोलंकी ,अनिल बाहेती, हरवन्तसिंघ कुकरेजा उपस्थित रहे। गांधीप्रसाद गदले ने सभी का आभार माना।










Leave a Reply