विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिए गठित जिला स्तरीय स्टेण्डिंग कमेटी की बैठक का आयोजन जिला कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में किया गया। बैठक में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी तरूण राठी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत प्रथम कौशिक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मान सिंह ठाकुर, अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी मुकेश कुमार शर्मा, समस्त रिटर्निंग आफीसर/सहायक रिटर्निंग अधिकारी सहित राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

बैठक में सर्वप्रथम कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा उपस्थित राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को धन्यवाद दिया कि आप सभी के सहयोग एवं समन्वय से मतदान का कार्य सफलतापूर्णं संपन्न हुआ, इसी तरह मतगणना में भी आप सभी का सकारात्मक सहयोग अपेक्षित है।
दिनांक 03 दिसम्बर 2023 को होने वाली मतगणना के संबंध में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 28-बमोरी, 29-गुना, 30-चांचौड़ा एवं 31-राघौगढ़ की अलग-अलग कक्षों में प्रात: 08 बजे डाक मतपत्र की गणना होगी, इसके पश्चात प्रात: 08:30 बजे ईव्हीएम की गणना प्रारंभ होगी। मतगणना दिवस को राजनैतिक दलों के अभ्यर्थियों द्वारा नियुक्त मतगणना अभिकर्ताओं को प्रात: 06 बजे से 07:30 बजे तक आवंटित विधानसभा कक्ष में अपने पहचान पत्र के साथ प्रवेश मिलेगा। मतगणना से संबंधित सभी कर्मचारी जो मतगणना सुपरवाईजर, मतगणना सहायक एवं माईक्रो आब्जर्वर बनाये गये हैं वह प्रात: 06 बजे उपस्थित होंगे तथा राजनैतिक दलों द्वारा नियुक्त अभिकर्ताओं को विधानसभावार बनाये गये मतगणना कक्षों में किसी भी तरह के इलेक्ट्रोनिक डिवाइस, मोबाइल एवं धूम्रपान से संबंधित सामग्री ले जाने की अनुमति नही होगी।
इसके पश्चात संबंधित रिटर्निंग अधिकारी द्वारा अपने-अपने विधानसभा में स्थापित किये जाने वाली मतगणना टेबिल एवं डाक मतपत्र टेबिल एवं मतगणना राउंड की संख्या के बारे में उपस्थित राजनैतिक प्रतिनिधियों को अवगत कराया गया और मतगणना कक्ष में प्रत्येक टेबिल पर उपस्थित रहने वाले अभ्यर्थियों के अभिकर्ताओं को बैठने के क्रम निर्धारण के संबंध में अवगत कराया गया और बताया गया कि मतगणना हाल में जो टेबिल के पास जो स्थान निर्धारित की गयी है, उसी पर बैठेंगे, इधर-उधर नही घूमेंगे और प्रत्येक मतगणना राउंड के बाद गणना सुपरवाईजर से गणना पत्रक की प्रतिलिपि प्राप्त करेंगे। इसी प्रकार डाक मतपत्र जिला कोषालय स्थित स्ट्रांग रूम से दिनांक 02 दिसम्बर 2023 को सांय 4 बजे पीजी कॉलेज गुना स्थित गणना स्थल के स्ट्रांग रूम में लाये जायेंगे, इस दौरान राजनैतिक दल अपने प्रतिनिधि भेज सकेंगे।










Leave a Reply