रोटरी सदस्यों ने मनाया परिवार के साथ दीपोत्सव कार्यक्रम

मोहन शर्मा म्याना

*रोटरी सदस्यों ने मनाया परिवार के साथ दीपोत्सव कार्यक्रम*

 

गुना। देव उठनी ग्यारस से पूर्व रोटरी क्लब गुना द्वारा दीपावली के पावन पर्व पर पारिवारिक मिलन कार्यक्रम ” दीपोत्स्व 23″ का आयोजन रोटरी भवन में आयोजित किया गया। रोटरी मिडिया प्रभारी विकास जैन नखराली ने बताया कि दीपोत्सव कार्यक्रम में बड़ी संख्या में रोटरी साथी गण परिवार सहित उपस्थित रहे कार्यक्रम का शुभारंभ क्लब अध्यक्ष सी पी रघुवंशी एवं सचिव प्रवीण सोमानी द्वारा किया गया तथा प्रो. डॉ. दही भाते द्वारा रोटरी के मूलमंत्र चतुर्भुज परीक्षण का किया गया सभी रोटेरियन साथियों ने परिवार सहित उपस्थित रह कर अपनी सक्रिय सहभागिता कर कार्यक्रम का भरपूर आनन्द लिया तथा सभी ने माता लक्ष्मी के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर एक दूसरे के लिऐ सुख, समृद्धि और अच्छे स्वास्थ्य की कामना की l कार्यक्रम में इंदौर के सुप्रसिद्ध बांसुरी वादक श्री सुनील शर्मा और उनके साथियों द्वारा बहुत ही सुंदर गीत संगीत की प्रस्तुतियां दी गई जिसका सभी साथियों ने भरपूर आनंद लिया तथा सभी को थिरकने के लिए विवश किया तथा कार्यक्रम में समय पर उपस्थित होने वाले साथियों में से ड्रा निकाल कर प्रतियोगिता के विजेता नरेंद्र जैन और दिनेश सोनी तथा बेस्ट ड्रेस प्रतियोगिता के विजेता प्रो. अशोक दहिभाते तथा विकास जैन नखराली एवं रेणु जैन को दीपावली पूजन पर बेस्ट पुरुस्कार दिया गया। फोटोग्राफ के लिए जितेंद्र खुराना तथा श्री उदित अग्रवाल को पुरुस्कृत किया गया, सभी सदस्यों ने देर रात तक कार्यक्रम का आनन्द लिया l अंत में कार्यक्रम संयोजक एस के सक्सेना व राजेश मारवाड़ी ने सभी का धन्यवाद कर व सचिव प्रवीण सोमानी द्वारा सभी को आभार प्रस्तुत किया तत्पश्चात सभी ने साथ में लज़ीज़ व्यंजनों का आनन्द लिया l

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!