*कपड़ा गोदाम मेंआग लगाने वाले का सीसीटीवी फुटेज आया सामने*

गुना ।वह आधी रात को गोदाम जलाने के लिए हाथ में सामान लेकर आया, उसने इत्मीनान से आग लगाई और आराम से वापस चला गया,, ये आग दो दिन तक धधकी और इस भीषण आग ने तीन, तीन मंजिला कपड़े के गोदाम जलाकर राख कर दिए। एक भवन पूरी तरह जर्जर कर दिया जबकि बाकी दो भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। इस वारदात में करीब 8 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ। अब वारदात का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है।
शहर की बोहरा मस्जिद के सामने कपड़ा गोदाम में 15-16 नवंबर की दरमियानी रात भीषण आग अपने आप नहीं लगी थी, बल्कि लगाई गई थी। सीसीटीवी फुटेज में वह शख्स दिखाई दे रहा है जिसने इस भीषण अग्निकांड को अंजाम दिया, जिससे न केवल करोड़ों का नुकसान हुआ है बल्कि आसपास के रिहायशी इलाके में कई लोगों का जीवन भी खतरे में रहा। दो दिन तक दमकल कर्मी, पुलिस और प्रशासन भी हलाकान रहा।
सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि एक युवक राखन गली की दिशा से आता है, उसके हाथों में कोई सामान है, वह गोदाम की शटर के पास जाता है, आग की लपटें उठती हैं और वह बड़े इत्मीनान से खाली हाथ वापस लौट जाता है। इसके कुछ देर बाद गोदाम में आग भीषण रूप ले लेती है। जिसे बुझाने में कई फायर ब्रिगेड घंटों तक मशक्कत करती रहीं लेकिन आग सब कुछ स्वाहा करने के बाद ही ठंडी हुई।
चौधरन कॉलोनी निवासी सुदीप जैन के लकी एंटरप्राइजेस तथा दो अन्य फर्मों के नाम से ये गोदाम हैं। इनमें साड़ियां, कम्बल, गर्म कपड़े समेत करोड़ों का माल भरा था। शुरुआत में अफवाह उड़ाई गई कि आग शार्ट सर्किट या पटाखों के कारण लगी होगी। लेकिन हालात बयां कर रहे थे कि ये आग रंजिशन लगाई गई है। दिवाली का समय इसलिए चुना गया कि लोग आतिशबाजी से दुर्घटनावश आग लगना मानें।
अब पुलिस पूरे मामले की तह तक जाने में जुटी है। आग लगाने वाले को पुलिस ने अपने रडार पर ले लिया है। उसके साथियों, संरक्षण देने वालों और अन्य संदिग्ध लोगों पर निगाह रखी जा रही है। वारदात के पहले और बाद में संदिग्ध किस किस के संपर्क में रहा यह जानने के लिए मोबाइल की कॉल डिटेल रिकॉर्ड भी खंगाली जा रही हैं। इस मामले में और भी आरोपी शामिल होने की आशंका है। व्यापारी का करोड़ों रुपए का नुकसान करने के पीछे मुख्य अपराधी और उसके साथियों की क्या मंशा रही ये जानने का प्रयास किया जा रहा है।
बता दें कि व्यापारी का करीब 8 करोड़ का नुकसान हुआ है जबकि बीमा सिर्फ 1 करोड़ रुपए का है। इधर व्यापारियों ने मांग की है कि इस वारदात में शामिल सभी लोगों को बेनकाब किया जाना चाहिए तथा व्यापारी के नुकसान की भरपाई आरोपियों की संपत्ति नीलाम कर की जाना चाहिए।










Leave a Reply