*गुना अपने गढ़ पहुंचे केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, जनता से बोला “मैं अपने काम के बलबूते पर आया हूं”*

गुना। जनता को किया वादा, कहा अगर भाजपा की सरकार आई तो गेंहू रू 2750 प्रति क्विंटल के रेट पर बिकेगा, आदिवासी समुदाय के विकास के लिए रू 300 करोड़ खर्चे जाएंगे”
कांग्रेस पर कसा तंज बोला, एक काम नहीं किया उस लापता मॉडल की सरकार ने
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का तूफ़ानी चुनावी सभाओं का दौर पुनः दिवाली के एक दिन अवकाश के बाद शुरू हो गया । पिछले 10 दिनों में केंद्रीय मंत्री ने 60 चुनावी सभाओं को संबोधित किया है। मिडिया प्रभारी विकास जैन नखराली ने बताया कि सोमवार को बमौरी विधानसभा के फतेहगढ़ क्षेत्र में केंद्रीय मंत्री श्री सिंधिया जी पहुंच कर जनसभा को सम्बोधित किया और भाजपा प्रत्याशी श्री महेंद्र सिंह सिसोदिया जी को अपना वोट देकर विजयी बनाने की अपील की।
कांग्रेस पर कसा तंज बोला, एक काम नहीं किया उस लापता मॉडल की सरकार ने
कांग्रेस के विकास मॉडल पर तंज कस्ते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस का विकास मॉडल ‘लापता’ है। जहाँ बिजली – लापता है, सड़क – लापता है, पानी – लापता है और विकास भी लापता है। जब 2018 में कांग्रेस की सरकार बनी तो इनलोगो ने सम्बल योजना के साथ 51 अन्य जनहितकारी योजनाओं पर ताला लगा दिया और अपनी जेबें भर ली। इसीलिए जरुरत है की हम भाजपा की डबल इंजन सरकार को वापस लेकर आये।
मैं वोट मांगने नहीं आया, अपने काम के बलबूते पर आया हूँ
जनता को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा, कांग्रेस के नेता विदेशी पक्षी की तरह यहाँ आते है, सिर्फ चुनावी मौसम में और वोट मांग कर गायब हो जाते है। पर मैं आपसे वोट मांगने नहीं आया हूँ, मई यहाँ अपने काम के बलबूते पर आया हूँ। मैंने रु 2100 करोड़ से कोटा से बीना के बीच डबल लाइन करवाई; 6 करोड़ का म्याना रेलवे स्टेशन बनवाया; Gwalior -Guna Raj Marg बनवाया, सड़कें और विद्युतीकरण का कार्य करवाया। सिंधिया परिवार का हर सदस्य आपके विकास और प्रगति के लिए संकल्पबद्ध है और हमेशा रहेंगे।
भाजपा का संकल्प पत्र दोहराया
मंत्री सिंधिया ने बताया कि मध्य प्रदेश में भाजपा का संकल्प पत्र, किसानों के प्रति राज्य की डबल इंजन की सरकारी की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। हमने वादा किया है कि भाजपा की डबल इंजन सरकार बनने पर हम किसानों से ₹2700 प्रति क्विंटल पर गेहूं और ₹ 3100 रुपए प्रति क्विंटल पर धान की खरीद करेंगे और साथ ही किसान सम्मान निधि और किसान कल्याण योजना के अंतर्गत किसानों को सालाना रु 12,000 भी जारी रखेंगे।
साथ ही जनजातीय समुदाय के सशक्तिकरण के लिए ₹3 लाख करोड़ भी हम खर्च करेंगे और महिलाओं के विकास के लिए लाड़ली बहनों को आर्थिक सहायता के साथ मिलेगा पक्का मकान देंगे, 15 लाख ग्रामीण महिलाओं को कौशल प्रशिक्षण द्वारा लखपति बनाएंगे, लाड़ली लक्ष्मियों को जन्म से 21 वर्ष तक कुल ₹2 लाख देंगे और उज्ज्वला योजना और लाड़ली बहनों को ₹450 रुपए में मिलेगा गैस सिलेंडर देंगे।
कांग्रेस की सरकार कभी नहीं आनी चाहिए केंद्रीय मंत्री ने कहा हमने सरकार बदली तो मेरी लाड़ली बहनों को 1250 रुपए मिलने लगे है । मेरे किसान भाइयों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के साथ राज्य सरकार की किसान योजना मिलाकर 12000 रुपए मिल रहे है । अगर कांग्रेस की सरकार आई तो योजनाएं बंद कर देगी, इसलिए 17 तारीख को कांग्रेस पर ताला लगाकर चाबी नदी में फेंक देना है।










Leave a Reply