ब्यूरो चीफ नरेन्द्र राय SJ न्यूज एमपी
लोकेशन रायसेन

अब भूख हड़ताल पर पटवारी:रायसेन में 27 दिनों से जारी है प्रदर्शन, ग्रेड पे बढ़ाने की मांग पर अड़
रायसेन.रायसेन जिला मुख्यालय पर बीते 27 दिन से अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर चल रहे पटवारियों ने अब भूख हड़ताल शुरू कर दी। पटवारियों की हड़ताल से तहसील कार्यालय व एसडीएम कार्यालय सहित समस्त राजस्व के काम प्रभावित हो गए हैं।
पटवारी 2800 ग्रेड पे बढ़ाने की मांग कर रहे हैं। पटवारी की इस मांग पर सरकार की तरफ से कोई जवाब नहीं आने पर अब पटवारियों ने भूख हड़ताल करना शुरू कर दी है। पटवारियों का कहना है कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होगी तब तक हड़ताल निरंतर जारी रहेगी।पटवारी संघ के जिलाध्यक्ष कन्हैया चंद्रवंशी, फूल सिंह लोधी चंद्रेश राजोरिया ने बताया कि सरकार का ध्यान आकर्षित कराने हमने तहसील कार्यालय रायसेन के नजदीक क्रमिक भूख हड़ताल प्रारंभ कर दी है।आगे चरणबध्द तरीके से उग्र आंदोलन किए जाएंगे।










Leave a Reply